HomeDaily News32 वर्षीय अभिनेत्री ने कान्स में किया धमाकेदार डेब्यू, कपूर परिवार की...

32 वर्षीय अभिनेत्री ने कान्स में किया धमाकेदार डेब्यू, कपूर परिवार की बहू बनकर ऐसे नजर आईं जैसे राजकुमारी

बॉलीवुड की खूबसूरत और सबसे चर्चित एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर एंट्री करते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का धमाकेदार डेब्यू हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लुक तेजी से वायरल हो रहा है। गाउन में एक्ट्रेस किसी डिज्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। हर कोई उनके पहले लुक को लेकर बहुत एक्साइटेड था। आलिया का फर्स्ट लुक अब रिवील हो चुका है। उन्होंने पीच कलर का गाउन पहना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है।

आलिया भट्ट ने फ्लोरल गाउन में किया कान्स डेब्यू

आलिया ने पीच कलर का पेस्टल फ्लोरल गाउन में अपना कान्स डेब्यू किया। इस ऑफ शोल्डर गाउन में अपने लुक को एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाकर, ग्लोसी मेकअप और क्लासिक स्टड इयररिंग्स के साथ पूरा किया है। इसमें उनका टोंड फिगर भी दिख रहा है। आलिया के इस रफल गाउन पर फूलों से डिजाइन बना हुआ है। इसे बहुत ही बारीकी के साथ तैयार किया गया है। आलिया भट्ट ने डिजाइनर Schia Parelli द्वारा डिजाइन बॉडी फिटेड गाउन कैरी कर महफिल लूट ली। आलिया लॉरियल ब्रांड से जुड़ी हैं, जो फेस्टिवल का ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर हैं।

कान्स में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस

वहीं कान्स में जाने से पहले आलिया ने अपने लुक की झलक खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें एक्ट्रेस हाथ में एक पंखा लिए अपना फेस छुपाती नजर आई थी। इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, शर्मिला टैगोर, अनुष्का सेन, अदिति राव हैदरी, रुचि गुज्जर और उर्वशी रौतेला जैसी अन्य भारतीय हस्तियां भी शामिल हुईं। पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस साल इस कार्यक्रम को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, बाद में पता चला कि वह इस इवेंट में भाग लेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments