HomeDaily News2025 की छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान,...

2025 की छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, एक ने बनाया 1500% प्रॉफिट

बड़े पर्दे पर जब भी किसी बड़े स्टार की फिल्म आती है तो फैंस खूब एक्साइटेड नजर आते हैं. खान हो या कपूर्स, सभी की फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन साल 2025 में छोटे बजट की फिल्मों ने फैंस को ज्यादा अप्रोच किया और एंटरटेन भी. ऐसी फिल्में आईं जिनकी कहानी हीरो थी और फैंस के दिलों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ गई. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

सैयारा

फिल्म सैयारा की बात करें तो इससे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को लेकर कोई प्रमोशन नहीं हुआ था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ दिए. कोईमोई की खबर के मुताबिक, फिल्म ने 398.47 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग रोमांटिक फिल्म बन गई थी.

फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने 650 परसेंट का प्रॉफिट किया.

लोकाह

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोकाह चैप्टर 1 को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म थिएटर में लगी है और जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म सुपर डुपर हिट हो चुकी है और रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है और फिल्म ने सिर्फ 18 दिनों में 118.01 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. कोईमोई की खबर के मुताबिक, अभी तक फिल्म ने 250 परसेंट से ज्यादा प्रॉफिट निकाल लिया है

टुरिस्ट फैमिली

फिल्म टुरिस्ट फैमिली को भी फैंस बहुत ज्यादा पसंद किया. एसएस राजामौली भी खुद को फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए थे. फिल्म सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने 90 करोड़ का कलेक्शन किया था. टुरिस्ट फैमिली ने 1200 परसेंट से ज्यादा का प्रॉफिट किया था.

महावतार नरसिम्हा

महावतार नरसिम्हा एनिमेशन फिल्म है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म को थिएटर में 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं फिर भी फिल्म कमाई कर रही है. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए.

फिल्म ने 246.93 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को 1500 परसेंट से ज्यादा का प्रॉफिट कर लिया है. फिल्म सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments