
- ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत डॉ. राजेश्वर सिंह ने सकरा ग्राम पंचायत के शक्करखेड़ा में 125वां जन संवाद शिविर आयोजित किया।
- शिविर में 35 से अधिक जनसमस्याओं पर onsite समाधान सुनिश्चित करते हुए पेंशन, राशन कार्ड और किसान निधि जैसे विषयों पर तत्काल कार्यवाही की गई।
- ‘गांव की शान’ पहल के तहत हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- 77वें Girls Youth Club की स्थापना के साथ गाँव की बालिकाओं को खेल सामग्री वितरित कर खेल सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया।
- ‘तारा शक्ति रसोई’ के माध्यम से सभी ग्रामीणों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे शिविर जनसेवा का मॉडल बन सका।

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा पिछले125 सप्ताहों से संचालित ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन संवाद शिविर की श्रृंखला में रविवार को ग्राम पंचायत सकरा के शक्करखेड़ा मजरे में 125वां शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। यह केवल जनसुनवाई का मंच नहीं, बल्कि समस्या समाधान और सेवा संकल्प का प्रतीक बन चुका है।
शिविर में राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, पेंशन, सड़क, नाली सहित लगभग 35 जनसमस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए गए। 13 ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्रों के आवेदन आनसाईट दर्ज किए गए। 4 ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए। एक हेल्थ कैंप के माध्यम से 21 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत मेधावियों का सम्मान :

शिविर के दौरान हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम शक्करखेड़ा के मेधावी छात्रों को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल: आकर्ष सिंह (79%), शिवी पाल (67%)
इंटरमीडिएट: धैर्य गुप्ता (66%), सिमरन यादव (61%)
युवा खेल सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम :

ग्राम शक्करखेड़ा में 77वें Girls Youth Club का गठन करते हुए Volleyball, Hockey, Carrom, Cricket सहित अनेक खेलों की Sports Kit वितरित की गई। यह पहल गाँव की बेटियों को आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरने वाली साबित होगी।
पौष्टिकता और सेवा का संगम – तारा शक्ति रसोई :
तारा शक्ति केंद्र की ओर से शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे यह शिविर सर्वांगीण जनकल्याण का वास्तविक प्रतीक बन सका।
ग्राम गौरवों का सम्मान:
गांव के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र भेंटकर सार्वजनिक सम्मान दिया गया, यह भाव भावनात्मक जुड़ाव एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रहे ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार मौर्या, सेक्टर संयोजक श्री रमेश कुमार, बूथ अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार लोधी समेत राजकुमार जी, जगन्नाथ लोधी, अंगनू दास, चंद्रशेखर मौर्या, अमरदीप, सियाराम प्रजापति, सोहन लाल, अनिल बाजपेयी, हिन्द पाल, ब्रजलाल, मगलू, संदीप कुमार, संजय कुमार, श्रवण कुमार, मानवीर, कमलेश कुमार, इंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की संकल्पबद्ध जनसेवा :
यह शिविर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान का हिस्सा है, जो जन समस्याओं के समाधान, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को समर्पित है।