बॉलीवुड को ‘पान सिंह तोमर’ जैसी शानदार फिल्म देने वाले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट करने वाले तिग्मांशु को जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं। बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है। तिग्मांशु एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ शानदार एक्टर भी हैं और कई दमदार किरदार निभा चुके हैं। तिग्मांशु कभी 10वीं क्लास में फेल हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और खूब मेहनत कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमीशन ले लिया। इसके बाद तिग्मांशु ने अपनी बेहतरीन कलाकारी दिखाई और सिनेमा की दुनिया में खूब नाम कमाया।
हासिल फिल्म से शुरू हुई थी जर्नी
तिग्मांशु धूलिया ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिग्री करने के बाद कई फिल्मों में काम किया। कई फिल्मों में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी तिग्मांशु ने अपनी कला की धमक दिखाई। ‘बैंडिट क्वीन’ नाम की धांसू फिल्म की कास्टिंग तिग्मांशु ने ही की थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी से लेकर सौरभ शुक्ला जैसे कई कलाकारों को सबसे पहले काम दिलाने वाले तिग्मांशु धूलिया ही थे। तिग्मांशु ने अपने करियर की शुरुआत में कई टीवी सीरियल्स डायरेक्टर किए जिनमें कहानी एक कन्या की, हम बंबई नहीं जाएंगे, नया दौर, राजधानी, स्टार बेस्टसेलर, बेस्टसेर फुरसत में समेत कुछ अन्य कहानियों को टीवी की दुनिया में पहुंचाया। लेकिन बतौर फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया के करियर की शुरुआत हुई साल 2003 में आई फिल्म ‘हासिल’ से। इस फिल्म में इरफान खान समेत कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। ये फिल्म इरफान के करियर में भी काफी खास रही है।
साहिब बीवी और गैंग्स्टर
साल 2011 में ही तिग्मांशु धूलिया ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई जिसका नाम था ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’। इस फिल्म की खूब तारीफ हुई और लोगों ने इसकी तारीफें की। इस फिल्म के बाद तिग्मांशु ने इरफान खान के साथ फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ बनाई। ये फिल्म सिनेमाई दुनिया में एक मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म में चंबल के एक डाकू पान सिंह तोमर की जिंदगी की कहानी बताई थी। इस फिल्म में इरफान खान ने भी कमाल की एक्टिंग की थी। अब तक तिग्मांशु ने 26 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट किए हैं।
प्रयागराज में बीता बचपन
तिग्मांशु धूलिया का बचपन इलाहाबाद जो अब प्रयागराज हो गया है, वहां बीता है। 70 के दशक का वो दौर ऐसा था जब प्रयागराज बुद्धिजीवियों का शहर कहा जाता था। तिग्मांशु के पिता केसी धूलिया जज थे। अधिवक्ता से जज बनने के बाद 1 साल के अंदर ही तिग्मांशु के पिता का निधन हो गया था। तिग्मांशु के तीन बड़े भाई हैं जिन्होंने उन्हें करियर की अच्छी राह दिखाई। तिग्मांशु ने खुद ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वे 10वीं में फेल हो गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने स्कूल में अच्छा प्रदर्शन किया और खूब मेहनत कर अपने लिए खास मुकाम बनाया। तिग्मांशु के एक भाई नेवी में अधिकारी हैं और दूसरे हाईकोर्ट में जज भी रहे हैं। आज तिग्मांशु के जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स समेत तमाम फिल्मी सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।