HomeDaily Newsहॉलीवुड हॉरर फिल्म ने डर से बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘बागी...

हॉलीवुड हॉरर फिल्म ने डर से बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘बागी 4’ से लेकर ‘मद्रासी’ तक का हाल खराब!

सिनेमाघरों में इस वक्त एक से बढ़कर एक फिल्में मौजूद हैं. हिंदी, साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में तक बॉक्स ऑफिस पर आपस में रस्साकशी कर रही हैं. हालांकि मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्में सुस्त होती नजर आई हैं. लेकिन कलेक्शन के मामले में हॉलीवुड हॉरर फिल्म ने सभी भारतीय फिल्मों को शिकस्त दे दी है.

5 सितंबर को एक साथ सिनेमाघरों में कई फिल्मों ने दस्तक दी. इस लिस्ट में ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘मद्रासी’, ‘घाटी’ और ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ तक शामिल हैं. रिलीज के पहले तीन दिन तक ‘मद्रासी’ ने तमाम इंडियन फिल्मों को मात देती रही. लेकिन मंगलवार से ‘मद्रासी’ का कलेक्शन स्लो हो गया है. वहीं कमाई की रेस में हॉलीवुड हॉरर फिल्म लगातार आगे चल रही है.

‘बागी 4’ ने पांचवें दिन कितना कमाया?

  • टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
  • फिल्म ने दूसरे दिन 9.25 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ और चौथे दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए. 
  • वहीं पांचवें दिन ‘बागी 4’ ने अब तक (11 बजे तक) 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
  • फिल्म के पांच दिनों का कुल कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपए हो गया है.

‘द बंगाल फाइल्स’ का कलेक्शन 

  • विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2075 करोड़ और चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
  • वहीं पांचवें दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
  • ‘द बंगाल फाइल्स’ का कुल कलेक्शन अब 9.19 करोड़ रुपए हो गया है.

‘मद्रासी’ के पांचवें दिन का कलेक्शन

  • तमिल साइकोलॉजिकल फिल्म ‘मद्रासी’ ने 13.65 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.
  • फिल्म ने दूसरे दिन 12.1 करोड़, तीसरे दिन 11.4 करोड़ और चौथे दिन 4.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • पांचवें दिन ‘मद्रासी’ का कलेक्शन स्लो हो गया है. फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 
  • ‘मद्रासी’ ने भारत में कुल 44.45 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.

‘घाटी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ ने फर्स्ड डे 2 करोड़ और दूसरे दिन 1.74 करोड़ कमाया था.
  • फिल्म ने तीसरे दिन 1.15 करोड़ और चौथे दिन 0.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
  • अब पांचवें दिन ‘घाटी’ ने महज 51 लाख कमाए हैं और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 6.05 करोड़ हो गया है.

‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ ने कितना कमाया?

  • हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ पहले दिन से धांसू कलेक्शन कर रही है.
  • फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़, दूसरे दिन 17.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.5 करोड़ रुपए कमाए.
  • ‘द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स’ ने चौथे दिन 5.50 करोड़ कमाया. अब पांचवें दिन भी 3.99 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
  • फिल्म का टोटल कलेक्शन 61 करोड़ रुपए हो गया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments