HomeCrimeस्वास्थ्य विभाग: लखनऊ में योगी सरकार के मंसूबों में पानी फेरते निजी...
स्वास्थ्य विभाग: लखनऊ में योगी सरकार के मंसूबों में पानी फेरते निजी अस्पतालों की मनमानी चरम पर
- मड़ियांव में मानक के विपरीत चल रहे हाईवे हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर में लगातार हो रहा गरीबों का शोषण
- हॉस्पिटल का नाम दे रखा है ट्रामा सेंटर और नहीं है साधारण अस्पतालों जैसी सुविधाएं
- पेशेंट को मनमुताबिक किसी भी वार्ड में एडमिट करने के बाद वसूलते हैं मनमाना चार्ज
- एडमिट करने के पहले तीमारदारों से बोलते हैं आयुष्मान कार्ड से पेमेंट हो जाएगा, डिस्चार्ज के समय बताते हैं नियम कानून, लेते हैं कैश
- न तो डॉक्टर की फीस तय है और न ही किसी मर्ज के इलाज की, ओटी के नाम पर करते हैं अंधी कमाई, बेरोकटोक लूट
- किसी भी मर्ज के इलाज की फीस भी नहीं तय है, वसूलते हैं मनमाना चार्ज
- डॉक्टर मनोज को सुबह दिखाने की फीस 1000 है तो शाम की फीस 2000 और इमरजेंसी में जिससे जितना लूट सकें
- पेशेंट के तीमारदारों को बताए बिना अपने मनमुताबिक करते हैं एसी रूम में शिफ्ट, फिर वसूलते हैं एक कमरे का 3000 रुपए
- पहले बिना बताए ले जाते हैं HDU वार्ड, फिर अपने ही मन मुताबिक प्राइवेट रूम और उसके बाद पकड़ाते हैं बिल का पुलिंदा