
- देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठ होने की प्रेरणा दे रहा स्वतंत्रता दिवस
- पूरे प्रदेश में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
- बेसिक शिक्षा विभाग में निदेशक ने किया झंडारोहण

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में गुरूवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इधर, प्रदेश के 1.40 करोड़ से अधिक परिषदीय शिक्षकों और बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं।
लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय परिसर में निदेशक द्वारा झंडारोहण करने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का संदेश पढ़कर सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में शौर्य, पराक्रम, बलिदान, त्याग और राष्ट्रप्रेम के भाव उत्पन्न होने और उसके फलस्वरूप भारत माता को बांधनों से मुक्त कराने के लिए उनके द्वारा किये संघर्षों की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में निवास कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हमें ‘देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठ होने की प्रेरणा दे रहा है।
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में निदेशक, बेसिक शिक्षा ने ध्वजारोहण किया। ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की अवधारणा पर ‘विकसित भारत’ के निर्माण का संकल्प लिया गया। इस दौरान बेसिक निदेशक ने कहा, ‘बेसिक शिक्षा विभाग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सार्वभौमिकता को प्राप्त करेगा। वैश्विक मंच पर सामाजिक न्याय और समानता, वैज्ञानिक उन्नति, राष्ट्रीय एकीकरण और सांस्कृतिक संरक्षण द्वारा हम सब प्रदेश व देश की सतत प्रगति में अपना योगदान देते रहेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ के परिसर में झंडारोहण के बाद पौधरोपण हुआ। इस पहल के माध्यम से सृष्टि को अक्षुण्ण रखने के संकल्प के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत’ पर जोर दिया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला था। यहाँ हुए कार्यक्रमों में कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण पर बल दिया गया। सेनानियों के प्रति सहानुभूति को सच्ची श्रद्धांजलि बताया गया।
उधर, प्रदेश के सभी जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के मार्गदर्शन और विभागीय अधिकारियों दिशा-निर्देशन में प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों और शिक्षकों ने तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग, बस्ती द्वारा छात्रों, शिक्षकों और स्काउट की टीम के सहयोग से 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा स्वतंत्रता के प्रतीक तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रकट करने के लिए आयोजित की गई। बाराबंकी जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गलियों में देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। परिषदीय स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा। गाजीपुर में चारों ओर देशभक्ति की लहर दौड़ती रही। हर ओर सामाजिक एकता और गर्व की भावना गहराई से महसूस की गई, जिससे जनपद का हर कोना देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। कुशीनगर में निपुण भारत मिशन को प्रदर्शित कर रही बेसिक शिक्षा विभाग की निकाली झांकी को खूब सराहना मिली। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति और निपुणता को बखूबी दर्शाया गया था।