
- सहकारिता विभाग में जनसुनवाई आईजीआरएस प्रकरणों में निस्तारण का प्रतिशत 99.01%
- राज्यमंत्री की ओर से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई
लखनऊ, 12 नवम्बर 2024: उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे. पी. एस. राठौर ने अक्टूबर माह में राज्य रैंकिंग और स्कोर डैशबोर्ड (सीएम डैशबोर्ड) में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 01 अप्रैल से 10 नवम्बर, 2024 तक विभाग द्वारा सभी निर्माण परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूरी कर ली गईं हैं। इसके अतिरिक्त, 01 अप्रैल, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक जनसुनवाई प्रकरणों में निस्तारण का प्रतिशत 99.01% रहा है।
श्री राठौर ने बताया कि 01 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2024 तक सहकारी समितियों का ऑनलाइन पंजीकरण शत-प्रतिशत रहा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास बैंक में 01 मई 2023 से 31 अक्टूबर, 2024 तक दीर्घ अवधि ऋण वसूली का प्रतिशत 99.12% रहा। जिला सहकारी बैंक में अल्पकालीन ऋण वितरण और वसूली भी इस अवधि में शत-प्रतिशत रही।
श्री राठौर ने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सभी कार्यों को पूरी लगन और समयबद्धता से करें ताकि सहकारिता विभाग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके और हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करे।