
- 10,000 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का शुभारंभ।
- लखनऊ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन।
- प्रधानमंत्री योजनाओं में सहकारिता का योगदान।
- कृषि अवसंरचना निधि के तहत नवाचारों को बढ़ावा।
- सहकार से समृद्धि का लक्ष्य और उसकी उपलब्धियाँ।

नई दिल्ली/लखनऊ: सहकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ किया। यह भव्य आयोजन भारतरत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार, एन.ए.एस.सी. कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ बनाना और सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करना है।

इस अवसर पर केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल और नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। सहकारिता मंत्रालय ने इस आयोजन में सहकारी समितियों को सशक्त करने के लिए अपनी पहलों और योजनाओं पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
- 10,000 सहकारी समितियों का शुभारंभ: ये समितियाँ ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय सेवाएँ प्रदान करेंगी।
- सहकार से समृद्धि का उद्देश्य: ग्रामीण विकास, कृषि सुधार, और रोजगार सृजन के लिए सहकारी समितियों की भूमिका को सुदृढ़ किया जाएगा।
- विशेष अतिथि: राजीव रंजन ने डेयरी और मत्स्य पालन के क्षेत्र में सहकारिता की अहमियत पर प्रकाश डाला।
- समितियों को प्रमाण पत्र वितरित: चयनित समितियों को प्रमाण पत्र और माइक्रो एटीएम जैसे उपकरण वितरित किए गए।
लखनऊ में राज्यस्तरीय कार्यक्रम
लखनऊ में प्रदेश स्तर पर सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर की अध्यक्षता में सहकारिता मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित 40 से अधिक सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सहकारिता एम.पी. अग्रवाल, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के. रविन्द्र नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
प्रमुख उपलब्धियाँ:
- बी-पैक्स समितियों को सम्मानित किया गया:
- गोरखपुर से बी-पैक्स अलामचक।
- वाराणसी से बी-पैक्स अहरक।
- लखीमपुर खीरी से बी-पैक्स बहादुर नगर।
- सीतापुर से बी-पैक्स कासिमपुर।
- अमेठी से बी-पैक्स कुरंग।
- दुग्ध समितियों को प्रमाण पत्र वितरित:
- गोंडा की दुग्ध समिति तेजपुर।
- मेरठ की दुग्ध समिति इस्लामाबाद छिलौर।
- लखनऊ की दुग्ध समिति माँदा (उदित खेड़ा)।
- रायबरेली की ताजुद्दीनपुर दुग्ध समिति।
- मत्स्य समितियों को प्रोत्साहन:
- हरदोई की 5 नवगठित समितियों को प्रमाण पत्र।
- लखनऊ के मत्स्य उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया।
- प्रधानमंत्री योजनाओं का समावेश:
- प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान।
- MSME और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 3 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र।
- कृषि अवसंरचना निधि (AIF):
- लखनऊ के श्री संजय बंसल को उनके बायो एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया।
- इस प्रोजेक्ट में एग्रो वेस्ट से पेलेट और बायो ब्रिकेट का उत्पादन किया जाता है।
महत्वपूर्ण तथ्य:
- नैनो उर्वरक वितरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियाँ (कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, और झाँसी) को भी पुरस्कृत किया गया।
- सीएससी योजना के तहत आगरा के श्री नरेंद्र सिंह को उनके जनसेवा केंद्र के लिए प्रशंसा मिली।
- सहकारी समितियों के माध्यम से 15.08 लाख रुपये का व्यवसाय और 4.58 लाख रुपये की आय अर्जित हुई।
कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन:
आयोजन के संयोजक सहकारिता आयुक्त एवं निबंधक श्री बी.एन. सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। धन्यवाद प्रस्ताव श्री आनंद कुमार, प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ ने दिया।