HomeDaily Newsडॉ०राजेश्वर सिंह ने सपा प्रमुख की सीएम योगी पर की गई टिप्पणी...

डॉ०राजेश्वर सिंह ने सपा प्रमुख की सीएम योगी पर की गई टिप्पणी पर किया तीखा पलटवार, बोले- आपको पता होना चाहिए “हिन्दू धर्म में संत व सन्याशी सर्वश्रेष्ठ होते हैं”

truenewsup

लखनऊ: डॉ. राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव के वार पर तीखा पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा “आदरणीय सपा प्रमुख जी, हिन्दू धर्म में संत और सन्यासी सर्वश्रेष्ठ होते हैं, आपको इन मान्यताओं की जानकारी होनी ही चाहिए। योगी जी प्रदेश के सर्वप्रिय मुख्यमंत्री हैं, गोरक्षपीठाधीश्वर हैं, सत्य सनातन के धवल प्रतिबिम्ब हैं, सज्जनों को सम्मान देने वाले श्रेष्ठ सन्यासी हैं!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर लखनऊ के सरोजनीनगर से जनप्रिय भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर दिया जवाब

डॉ. सिंह ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा है कि राजनीति में व्यक्तिगत टिप्पणियां ठीक नहीं हैं, आपने अपने बड़ों को कैसा सम्मान दिया उसका उल्लेख करना ठीक नहीं, परन्तु एक सर्वमान्य संत पर व्यक्तिगत आक्षेप करना भी ठीक नहीं है! उन्होंने लिखा कि श्रद्धेय योगी अदित्यनाथ जी का व्यक्तित्व बड़ा है, कृतित्व बड़ा है, धार्मिक उत्तरदायित्व बड़ा है, वे श्रेष्ठ हैं, वे पूज्य हैं!!”

गौरतलब है कि शनिवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा था, जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं? योगी की योग्यता की जांच करानी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments