करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड यानी दिवगंत बिजनेसमैन संजय कपूर की वसीयत को लेकर बड़ा जंग छिड़ गया है. करिश्मा के बच्चे कियान और समायरा ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है उन्हें अपने पिता के करीब 30 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति का बराबर हिस्सा मिले. साथ ही उनका ये आरोप है कि सौतेली मां प्रिया सचदेव ने विल यानी वसीयत में कोई हेरफेर की है. अब इस विवाद पर संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने भी रिएक्ट किया है.
12 जून 2025 को संजय कपूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उस समय वो अपनी तीसरी पत्नी प्रिया संग रहते थे. इसके पहले उनकी शादी करिश्मा कपूर संग हुई जिससे उनके 2 बच्चे समायरा और कियान हैं. दिवगंत बिजनेसमैन संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर ने पीटीआई संग खास बातचीत में कई बातों का खुलासा किया.
‘जरूर इसके पीछे कोई राज छुपा…’
मंदिरा कपूर का कहना है कि शुरू में बताया गया कि कोई वसीयत नहीं है लेकिन बाद में ये बात सामने आती है कि वसीयत में एकमात्र बेनिफिशरी का नाम सामने आता है जो प्रिया सचदेव का था. साथ ही परिवार की इस वसीयत की कोई कॉपी भी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि जरूर इसके पीछे कोई राज छुपा है. इस बात का पता लगाने के लिए उन्होंने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी जहां संजय कपूर की बड़ी संपत्ति और सोना कॉम्स्टार में उनके उत्तराधिकार को तय किया जाएगा .
बच्चे की संजय कपूर की जान थे
मंदिरा ने इस दौरान संजय कपूर की वसीयत में करिश्मा कपूर के बच्चों का जिक्र ना होने को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनके दिवगंत भाई संजय कपूर हमेशा ही अपने सारे बच्चों को एक जैसा प्यार करते थे. पूरा परिवार हमेशा ही क्लोज रहा और सबके बीच बहुत प्यार रहा. यहां तक कि संजय कपूर के पिता जी ने करिश्मा की बेटी समायरा के नाम से पोलो टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं कियान भी हमेशा अपने पापा के काफी करीब रहे हैं.
‘वो ये सब बिल्कुल डिजर्व नहीं करते’
मंदिरा ने कहा- ‘आज जो उनके साथ हो रहा है वो ये सब बिल्कुल डिजर्व नहीं करते. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने पापा को खोया और उनके लिए एक इमोशनल जर्नी है जिससे वो डील कर रहे हैं. हमेशा ही उनका परिवार काफी क्लोज रहा. मंदिरा सभी बच्चों के काफी करीब हैं और दिवाली पर उन्होंने कई बार गोवा ट्रिप पर एंजॉय भी किया. लेकिन अब जो सभी परिवारों के बीच हो रहा है वो काफी दुखदायक है.’