HomeDaily Newsवॉशिंगटन: ‘यह तेल और सिरके के मिलने जैसा है’, पुतिन-जेलेंस्की की मीटिंग पर...

वॉशिंगटन: ‘यह तेल और सिरके के मिलने जैसा है’, पुतिन-जेलेंस्की की मीटिंग पर ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच संभावित मुलाकात पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात कुछ-कुछ तेल और सिरके के मिलने जैसी होगी। उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या पुतिन और ज़ेलेंस्की साथ मिलकर काम कर पाएंगे। ये कुछ-कुछ तेल और सिरके की तरह है। ये दोनों बहुत अच्छे से नहीं जमते, इसका कारण साफ है, लेकिन हम देखेंगे। फिर हम यह भी देखेंगे कि मुझे वहां जाना पड़ेगा या नहीं।’

‘जंग में हर हफ्ते 7000 लोग मर रहे हैं’

दोनों नेताओं की मुलाकात के जगह पर जाने को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘मैं तो नहीं जाना चाहता। मैं तो चाहता हूं कि ये दोनों मिलें और देखें कि ये कैसे कर सकते हैं। लेकिन इस बीच, ये दोनों लड़ाई जारी रखे हुए हैं और लोगों को मार रहे हैं, जो बहुत ही बड़ी बेवकूफी है क्योंकि हर हफ्ते 7000 लोग मर रहे हैं। अब हर हफ्ते औसतन 7000 लोग मर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं। तो हम देखेंगे कि क्या हम इसे रोक सकते हैं। मैंने 7 जंगें रोक दी हैं। मैं चाहता हूं कि इसको भी रोकूं, मैंने सोचा था कि यह मुश्किलों के मामले में बीच में होगा, लेकिन यह सबसे मुश्किल साबित हो रही है।’

यूक्रेन की मदद को नहीं जाएंगे अमेरिकी सैनिक

बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा में मदद के लिए अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजा जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा था कि ‘NATO’ में शामिल होने और रूस से क्रीमिया प्रायद्वीप को पुनः प्राप्त करने की यूक्रेन की उम्मीदें पूरी होना ‘असंभव’ हैं। ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं के बीच सोमवार को एक लंबी बैठक हुई थी। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए ट्रंप ने तब जेलेंस्की द्वारा मांगी गई सुरक्षा गारंटी के तहत यूक्रेन की रक्षा के लिए यूरोपीय नेतृत्व वाले प्रयास में भाग लेने के लिए अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना से इनकार नहीं किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments