HomeDaily Newsलोकसभा चुनाव: फतेहपुर सीकरी में भाजपा प्रत्याशी को विजय घोष तक पहुंचाने...

लोकसभा चुनाव: फतेहपुर सीकरी में भाजपा प्रत्याशी को विजय घोष तक पहुंचाने में चौधरी यशपाल सिंह की बड़ी भूमिका- ललित चाहर

  • चौधरी यशपाल सिंह ने किया त्याग, खुद की दावेदारी होने के बावजूद वर्तमान प्रत्याशी का कर रहे दिलीय सहयोग
  • पनवारी गांव स्थित श्रीराम कॉलेज में किया था कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में जनता से राजकुमार चाहर को सांसद बनाने की अपील भी किया
  • कार्यक्रम का व्ययभार भी स्वयं चौधरी यशपाल सिंह ने लिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जस्टिस आयोग के लीगल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के सीनियर नेता डॉक्टर ललित चाहर ने कहा कि फतेहपुर-सीकरी की आन-बान-शान यशपाल चौधरी हैं। उन्होंने अभी हाल ही में फतेहपुर-सीकरी लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है। उनका टिकट न होने के बावजूद उन्होंने पूरे मन से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नामित प्रत्याशी राजकुमार चाहर जी के लिए प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है, उन्होंने लोगों से अपील भी किया है।

इस लोकसभा चुनाव में आपकी दावेदारी बहुत मजबूत थी लेकिन अभी हाल ही में आपने ग्राम पनवारी स्थित श्री राम कॉलेज में लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर जी के लिए स्वत: एक कार्यक्रम भी आयोजित किया और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की, बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में आने वाले व्यय का भार भी स्वयं यशपाल जी ने ही लिया। इस दरियादिली की वजह से ही आगामी लोकसभा चुनाव में राज कुमार चाहर की होने वाली जीत का सबसे बड़ा श्रेय यशपाल चौधरी को जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments