HomeDaily Newsलोकसभा चुनाव: जानें "संकल्प पत्र" के सम्बन्ध में किसने, क्या कहा ?

लोकसभा चुनाव: जानें “संकल्प पत्र” के सम्बन्ध में किसने, क्या कहा ?

नई दिल्ली: पूरे देश में इस समय चुनावी खुमार चढ़ा हुआ है। खासतौर से अगर हम बात करें राजनीतिक दलों की, तो प्रत्येक दल अपने आप में अपने नेता को प्रधानमंत्री बनता हुआ भी देख रहा है। लेकिन सच तो यह है कि जिन सात चरणों में निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीखें घोषित की हैं और उसके बाद जो मतगणना की बेताबी वाली तारीख है यानी 4 जून, उसी दिन कुछ क्लियर हो पाएगा कि आखिर प्रधानमंत्री बन कौन रहा है। एनडीए की बहुमत वाले नरेंद्र मोदी या फिर इंडी गठबंधन के बहुमत वाले कोई मल्लिकार्जुन खड़गे, लेकिन उससे पहले चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल तमाम तरह के प्रयोग करते हुए किसी भी प्रकार से सिर्फ और सिर्फ बहुमत हासिल करने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपना “संकल्प पत्र” भी जारी किया है। जिसमें महिलाओं व युवाओं के हित से लेकर देशहित तक की बातों का जिक्र किया गया है। ऐसे में संकल्प पत्र को देखकर विपक्ष के नेताओं ने भी कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करना शुरू किया है।

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा

भाजपा के “संकल्प पत्र” पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा पहली बार चुनाव लड़ने नहीं जा रही है। भाजपा को इस देश ने 10 साल सरकार चलाने का मौका दिया और पीएम मोदी ने 10 सालों में जितने वादे किए थे, वे उन सभी वादों पर फेल साबित हुए, 10 साल की सरकार चलाने के बाद भी अगर 83% जवान बेरोजगार है तो इस बात की क्या गारंटी है कि आपकी रोजगार की गारंटी आगे पूरी होगी, कल जो किसानों के लिए वादा किया गया, उसकी क्या गारंटी है ? यदि आप 10 साल में गारंटी पूरी नहीं कर पाए, तो इस बात की क्या गारंटी है कि आप उसे पूरा करेंगे ?”

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा

बीजेपी संकल्प पत्र पर LJP (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि “ये ऐसी गारंटी है जो हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। मेरे पीएम का नाम हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी है और ये पिछले एक दशक में हमने इस बात का अनुभव किया है।ये विश्वास बढ़ता है कि जो आज घोषणापत्र जारी किया गया है वो सिर्फ कागजी दस्तावेज नहीं है जैसे 10 साल पहले होता है था। आज इस बात की गारंटी है कि जो गारंटी उसमें लिखी गई है उसे पूरा किया जाएगा।”

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा

भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि “आज भाजपा ने घोषणापत्र नहीं बल्कि ‘जुमला पत्र’ पूरे देश को दिया है। क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए, 25% युवा बेरोजगार हैं, महंगाई अपनी चरम सीमा पर है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा

भाजपा के “संकल्प पत्र” पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है। कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है। बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं। बिहार की जनता के लिए उस घोषणापत्र में क्या है? महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे, इसका भी कोई जिक्र नहीं है. भाजपा के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या-क्या किया है ये सबको पता है, फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है, वे (भाजपा) अलग से क्या कर रहे हैं ?”

ऐसे में बिहार के वर्तमान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा

भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतना अच्छा घोषणापत्र लाकर 2047 में भारत, श्रेष्ठ भारत बनें इस संकल्प को लाने का काम किया है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments