HomeDaily Newsलैंडिंग से पहले प्लेन हुआ क्रैश, हादसे का हर पल कैमरे में...

लैंडिंग से पहले प्लेन हुआ क्रैश, हादसे का हर पल कैमरे में कैद

विलनियस: पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली जर्मनी की कंपनी डीएचएल का एक मालवाहक विमान सोमवार को सुबह लिथुआनिया की राजधानी के पास मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। लिथुआनिया पुलिस के प्रमुख ने कहा कि विमान विलनियस हवाई अड्डा पर उतरने से कुछ समय पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पुलिस आयुक्त जनरल रेनाटास पोजेला ने कहा, ‘‘विमान हवाई अड्डा से कुछ किलोमीटर पहले गिरा। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान कुछ सौ मीटर तक फिसला। विमान का कुछ हिस्सा एक आवासीय मकान से जा टकराया। घटना में मकान के आसपास के आवासीय ढांचों में आग लग, मकान को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन हम लोगों को निकालने में कामयाब रहे।’’

लिथुआनिया के पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘एलआरटी’ ने आपातकालीन अधिकारी के हवाले से बताया कि दुर्घटना के बाद दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया और एक को बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एलआरटी ने बताया कि विमान हवाई अड्डे के पास दो मंजिला मकान के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

सामने आई यह बात

लिथुआनिया हवाई अड्डा प्राधिकरण ने विमान की पहचान ‘‘जर्मनी के लीपजिंग से विलनियस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले डीएचएल मालवाहक विमान के रूप में की।’’ ‘फ्लाइटराडार24’ से प्राप्त उड़ान निगरानी आंकड़े का विश्लेषण ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) ने किया। विश्लेषण से पता चला कि विमान रनवे पर उतरने से पहले हवाई अड्डे के उत्तर की दिशा में मुड़ा और रनवे से 1.5 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण तुरंत नहीं बताया। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से पहले हुई थी।

31 साल पुराना था विमान 

डीएचएल ग्रुप का मुख्यालय जर्मनी के बॉन में है। कंपनी ने हादसे को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। डीएचएल विमान का संचालन मैड्रिड स्थित ‘स्विफ्टएयर’ करती है। विमान वाहक कंपनी से तुरंत संपर्क नहीं हो सका। बोइंग 737 विमान 31 साल पुराना था, जिसे विशेषज्ञ विमान का पुराना ढांचा मानते है, हालांकि मालवाहक उड़ानों के लिए यह असामान्य नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments