HomeCrimeलखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी मनीष रावत...

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी मनीष रावत गिरफ्तार, वाहन बरामद

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी मनीष रावत गिरफ्तार, वाहन बरामद
  • थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मनीष रावत (27) को गिरफ्तार किया।
  • आरोपी ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल हुसैनगंज क्षेत्र से चोरी की थी और नंबर प्लेट हटा दी थी।
  • पुलिस ने आरोपी से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP32JY4210) बरामद की, जिसका इंजन और चेसिस नंबर भी जांच में प्रमाणित हुआ।
  • मनीष रावत पर लखनऊ और रायबरेली में चोरी, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
  • प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ा और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

लखनऊ, 24 दिसंबर 2024: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी ज़ोन के थाना सुशांत गोल्फ सिटी की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के आयुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशन में की गई। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के मार्गदर्शन और अपर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती किरन यादव, तथा प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी श्री अंजनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी और घटना का विवरण:

24 दिसंबर 2024 को थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दर्शन ढाबा, नीलमथा से शहीद पथ की निर्माणाधीन सर्विस लेन की ओर आ रहा है।

पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मनीष रावत (पुत्र रामलखन रावत), निवासी ग्राम गुरुबक्सखेड़ा, मजरा जीगो, थाना बछरावां, जनपद रायबरेली बताया, जिसकी उम्र 27 वर्ष है। पूछताछ के दौरान आरोपी मोटरसाइकिल के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

कड़ाई से पूछने पर मनीष रावत ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने दो दिन पहले हुसैनगंज क्षेत्र के पुराने किले के पास से चोरी की थी। पकड़े जाने के डर से उसने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा दी थी और उसे बेचने के इरादे से अहिमामऊ की तरफ जा रहा था।

पुलिस जांच और बरामदगी:

पुलिस ने थाना हुसैनगंज से संपर्क किया तो पता चला कि यह वाहन चोरी के मामले में पहले से पंजीकृत है। मामले से जुड़ा अभियोग मु.अ.सं. 164/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP32JY4210) बरामद की, जिसका इंजन नंबर HA10AGJHEG7954 और चेसिस नंबर MBLHAR070JHEB1658 है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त मनीष रावत का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले भी कई मामले दर्ज हैं:
1. मु.अ.सं. 679/2024 – धारा 317(2) बीएनएस, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ।
2. मु.अ.सं. 361/2023 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना शिवगढ़, रायबरेली।
3. मु.अ.सं. 327/2022 – धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना शिवगढ़, रायबरेली।
4. मु.अ.सं. 346/2022 – धारा 379/411 भादवि, थाना शिवगढ़, रायबरेली।
5. मु.अ.सं. 348/2022 – धारा 379/411 भादवि, थाना शिवगढ़, रायबरेली।

पुलिस टीम:

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्र
2. उप निरीक्षक विपिन कुमार (चौकी प्रभारी अवध विहार)
3. उप निरीक्षक रामप्रवेश साहनी
4. प्रशिक्षु उप निरीक्षक अंकुर कुमार
5. हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह (एचका. 1119)

अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments