HomeDaily Newsलखनऊ व नोएडा के स्मारक 115 करोड़ रूपये की लागत से संवरेंगे

लखनऊ व नोएडा के स्मारक 115 करोड़ रूपये की लागत से संवरेंगे

लखनऊ व नोएडा के स्मारक 115 करोड़ रूपये की लागत से संवरेंगे
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0रोशन जैकब ने स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यों की समीक्षा की।
  • इस वर्ष 50 करोड़ रूपये की लागत से कराये गये मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य, शेष कार्यों के लिए 65 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी।

लखनऊ, 24 दिसम्बर 2025: लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने स्मारकों के रख-रखाव के सम्बंध में मंगलवार को प्राधिकरण व स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने गोमती नगर स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल व नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किये जा रहे मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत, लाइटिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराये गये हैं। इसके अलावा 65 करोड़ रूपये की लागत से अन्य कार्य किये जाने हैं, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है।

बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से महापुरूषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीमों में आयी दरारों, परिसर में लगे सैंड स्टोन व ग्रेनाइट आदि पत्थरों, सड़क व लाइटों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि का कार्य कराया गया है। इसके अलावा मुख्य स्मारक की दीवारों पर आये काले धब्बों की सफाई, सिलिकाॅन कोटिंग व अन्य जगहों पर वाॅटर प्रूफिंग का कार्य कराने के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को सही कराकर संचालित करा दिया गया है। यहां कई अन्य कार्य भी कराये जाने हैं, जिसके लिए अलग से 33 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी तरह पुरानी जेल रोड स्थित मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल में 25 करोड़ रूपये की लागत से मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। जिसमें मुख्य गुम्बद के छत में आयी दरारों व जल रिसाव को ठीक करने का कार्य पूरा होने वाला है। वहीं, परिसर की लाइटों के रख-रखाव, पेन्टिंग, पाॅलिश, सिलिकाॅन कोटिंग व वाॅटर प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है। इसके अलावा 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है।

इसके अलावा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में लगभग 03 करोड़ रूपये की लागत से पत्थरों की मरम्मत, सफाई, पेन्टिंग व फ्लोरिंग आदि के कार्य कराये गये हैं। इसके अलावा अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए लगभग 04 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि पुराने अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्मारकों में एक बार पुनः निरीक्षण कर लिया जाए। इसमें मरम्मत आदि के कराये जाने वाले जो भी अन्य जरूरी कार्य हैं, उन्हें भी प्रस्ताव में शामिल करते हुए काम शुरू करवाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments