
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संकाय के छठे सेमेस्टर, एल.एल.बी. (इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम) के छात्र आदित्य गौतम ने महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित नेशनल लॉ फेस्ट में “एम ई पिकासो:डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता” में विनर का स्थान प्राप्त किया।
आदित्य को इनाम के रूप में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट ,ट्रॉफी एवं ₹5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया। विधि संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर बंशीधर सिंह, डॉ.राधेश्याम प्रसाद (फैकल्टी को-ऑर्डिनेटर, मूट कोर्ट एसोसिएशन), प्रो.आर.के.सिंह, प्रो.नंद किशोर, डॉ.चंद्रसेन एवं डॉ.मृणालिनी सिंह ने छात्र की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी।