
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में शहीद पथ के किनारे एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है और मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, और स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

ज़िला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शहीद पथ के किनारे इमारत गिरने की घटना के संबंध में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा अवगत कराया गया कि घटना में घायल हुये 25 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की 03 मंजिला बताया जा रहा है।

बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। SDM सरोजनी नगर अपनी टीम के साथ मौके पर है तथा ADM F/R मौके पर पहुँच रहे है।08 एम्बुलेंस मौके पर है व आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए बोला गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया, सरोजनीनगर विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह ने भी जताया दुःख, दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। तो वहीं सरोजनी नगर विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह ने घटना के संबंध में दुःख जताते हुए ज़िम्मेदारों को हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया है।
अब तक 4 की मौत, घायलों का हो रहा इलाज
शहीद पथ के किनारे तीन मंजिला इमारत गिरने के मामले में मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब के मुताबिक़ अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, बाँकी लोगों का लोकबंधु हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
ट्रांसपोर्टनगर में है ज़रूरी सुविधाओं का अभाव, ज़िम्मेदार रहते हैं नदारद

ट्रांसपोर्ट नगर में जल निकासी, सड़क, नल और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं की घोर उपेक्षा चिंताजनक है। यहां की इमारतों के गिरने की घटनाओं के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। वर्षों से लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद, जिम्मेदार अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकताओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वैज्ञानिक तथ्यों और क्षेत्र की जमीनी वास्तविकताओं की अनदेखी करना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसी अनदेखी से न केवल स्थानीय जनता परेशान है, बल्कि यह विकास के मार्ग में भी बड़ी बाधा उत्पन्न कर रही है।