HomeDaily Newsलखनऊ: माता की चौकी में गूंजे भक्तिमय जयकारे, भक्तों ने भजनों पर...

लखनऊ: माता की चौकी में गूंजे भक्तिमय जयकारे, भक्तों ने भजनों पर झूमकर मनाई एक शाम माताजी के नाम

माता की चौकी में सपरिवार सम्मिलित होते लखनऊ उत्तरी विधानसभा के विधायक डा.नीरज बोरा

लखनऊ: शुक्रवार की शाम लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित रिध्या वेंचर कैंपस में आयोजित माता की चौकी भक्तिमय माहौल से सराबोर रही। समाजसेवी आशीष गुप्ता द्वारा आयोजित इस संगीतमय आयोजन में श्रद्धालुओं ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भजनों पर जमकर आनंद लिया। उत्तम रामायण समिति द्वारा प्रस्तुत भजनों ने सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक उत्तम नारायण ने गणेश वंदना से की और उसके बाद उन्होंने ऐ ज्योति रूप ज्वाला मां और तुम तो भोलेनाथ हो, दान देकर भूल जाते हो जैसे भावपूर्ण भजनों से श्रोताओं का दिल जीता। भजन गायिका रूमिका तिवारी ने आया बुलावा भवन से और मेरे बांके बिहारी लाल जैसे भजनों से समां बांधा। इसके अलावा, अश्विनी शुक्ला ने तेरा दर तो हकीकत में सुनाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

माता का विशेष दरबार और रंग-बिरंगी झांकियां

कार्यक्रम के दौरान माता का विशेष दरबार सजाया गया, जिसमें रंग-बिरंगी झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। आशीष और अंजलि ने माता की ज्योति प्रज्ज्वलित कर पूरे आयोजन को शुभारंभ किया। भजनों के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और मां को चुनरी चढ़ाई गई।

जयकारों से गूंज उठा स्थल

समूचा स्थल मां के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, अंकित-महिमा, सुधा-गोपाल, सतीश वर्मा, जितेंद्र पांडेय, मयंक मिश्रा, गगन यादव, मनोज शर्मा, कौस्तुभ, सुनील अग्रवाल, राकेश सिंह, विनय दीक्षित, पं. रजनीश अग्निहोत्री सहित अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments