HomeDaily Newsलखनऊ: महापौर एवं नगर आयुक्त एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ...

लखनऊ: महापौर एवं नगर आयुक्त एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ दमदार मुकाबला

लखनऊ: महापौर एवं नगर आयुक्त एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ दमदार मुकाबला

नगर आयुक्त एकादश ने जीत दर्ज कराकर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह एवं महापौर सुषमा खरकवाल द्वारा पाया सम्मान

लखनऊ, 19 दिसम्बर 2024: नगर निगम लखनऊ अंतर्गत महापौर एकादश एवं नगर आयुक्त एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में दमदार मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों कर मन को मोह लिया। इस अवसर पर महापौर, नगर आयुक्त, पार्षद गण और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह टूर्नामेंट नगर निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों व पार्षद गणो के बीच एकता और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार आयोजित किया जाता है, उसी क्रम में इस वर्ष भी एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दमदार मुकाबले में दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक खेल का आनंद मिला। यह टूर्नामेंट नगर निगम के कर्मचारियों /अधिकारियों व पार्षद गणों के बीच संबंधों को मजबूत करने में सफल रहा। आज के इस आयोजन में नगर आयुक्त एकादश टीम ने जीत दर्ज कराई। जिसके बाद अनिल सिंह आज के “मैन ऑफ द मैच” घोषित किये गए। जिन्होंने 41 रन बनाए और दो विकेट लेकर जीत दर्ज कराई, साथ ही “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” अवर अभियंता विकास सिंह को घोषित किया गया।

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महापौर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह द्वारा उप विजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीत हासिल करने वाली टीम को बधाई दी और विजेता एवं उपविजेता टीम को सम्मानित कर आपसी तालमेल बनाये रखने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट नगर निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों व पार्षद गणो के बीच एकता और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार आयोजित किया जाता रहना चाहिए।

इस दौरान महापौर द्वारा सभी को संबोधित कर कहा गया कि अगले वर्ष ये प्रयास किया जाएगा कि इस टूर्नामेंट को नगर निगम के द्वारा बनाये गए स्टेडियम में सम्पन्न कराया जाए। इसके लिए जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है जैसे ही भूमि मिलेगी स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा, साथ ही मा. महापौर ने कहा कि अगली प्रतियोगिता में नगर निगम में तैनात महिला कर्मचारियों एवं महिला पार्षद गणों के बीच भी किन्ही प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उप नेता सुशील कुमार तिवारी समाजवादी पार्टी के दल नेता कामरान बेग, लखनऊ भाजपा के उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, वरिष्ठ नेता संतोष श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना त्रिपाठी, पार्षद गौरी सांवरिया, पार्षद रश्मि सिंह के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त डॉक्टर अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता महेश चंद्र वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का संचालन पार्षद रंजीत सिंह द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments