
लखनऊ: मण्डलायुक्त डॉ०रोशन जैकब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अंडर-17 स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), ललित कुमार अपर नगर आयुक्त, पुलिस विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांकः 26 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अण्डर-17 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका का आयोजन सम्पन्न कराया जाना है। उक्त राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अण्डर-17 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका में समस्त राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों तथा कतिपय संगठन / सोसाइटीज सहित कुल 45 इकाईयों की टीमों के लगभग 2000 बालक/बालिका, कोच, टेक्निकल ऑफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिनांकः 26 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक की अवधि में प्रतियोगिता आयोजन स्थल गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ एवं आवासीय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की उपलब्धता व विशेष रूप से बालिकाओं की आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। खेल स्थल के आसपास यातायात प्रवाह को सुचारू बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की जाये। प्रतियोगिता आयोजन स्थल गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ एवं आवासीय स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, फोंगिंग, पेयजल एवं मूवेबल शौचालयों/ टॉयलेट की व्यवस्था नगर द्वारा प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि आयोजन स्थल गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में प्रतियोगिता आयोजन अवधि में प्रत्येक दिन नियमित रूप से मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही मेडिकल से संबंधित आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाये। प्रतिभागियों के आवासीय स्थलों पर आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सुविधायें भी उपलब्ध कराया जाए। प्रतियोगिता हेतु आवश्यक खेल सामग्री यथा पोलवाल्ट के गद्दे, अपराईट्स, हर्डल- 90 अद्द, हाई जम्प के गद्दे, हाई जम्प के अपराइट्स, पोलवाल्ट का बाक्स एवं पोलवाल्ट का पोल इत्यादि की उपलब्धता ससमय करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए, आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करेंगे।