
- उन्होंने कहा कि हार और डर के साए से, उबर नहीं पा रहे हैं सपा प्रमुख
- 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बुरी तरह चुनाव हारी
- डर के मारे 2017 विधानसभा चुनाव में सपा ने ‘मारे डर के’ कांग्रेस से गठबंधन किया और फिर से बड़ी हार ‘हाथ’ आई
- 2019 लोकसभा चुनाव में सपा ने हार के डर से हाथी की सवारी की लेकिन फिर भी हार ने पीछा नहीं छोड़ा
- 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सपा प्रमुख अपनी पार्टी को हार से बचा नहीं पाए
- 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा इंडी-गठबंधन का हिस्सा बनीं, लेकिन गठबंधन को हार ही हाथ लगी

लखनऊ: निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तरप्रदेश की 9 विधान सभाओं में हो रहे उप चुनाव की डेट में संशोधन करने पर सपा प्रमुख द्वारा भाजपा पर डेट बढ़वाने के आरोप पर डॉ०राजेश्वर सिंह ने Tweet का जवाब देते हुए लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा यूपी में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से 20 नवंबर किए जाने का निर्णय कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आदरणीय अखिलेश जी, तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर आइए, सनातन धर्म से जुड़े पर्वों के महत्व को भी समझिए, कार्तिक पूर्णिमा के दिन करोड़ों लोग गंगा स्नान करते हैं, कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एवं पूजन के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही चले जाते हैं। आगे उन्होंने लिखा “नहींचाहिए समाजवादी_पार्टी” UPByelection2024

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव की डेट बढ़ाए जाने पर Tweet करते हुए लिखा था कि “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।
ये भाजपा की पुरानी चाल है :
हारेंगे तो टालेंगे
इसी Tweet की प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है और उपचुनाव की डेट बढ़ाए जाने का असली कारण कार्तिक पूर्णिमा में लोगों की आस्था बताया है।