HomeDaily Newsलखनऊ: बाढ़ की संभावना के मद्देनजर DM विशाख जी का बीकेटी क्षेत्र...

लखनऊ: बाढ़ की संभावना के मद्देनजर DM विशाख जी का बीकेटी क्षेत्र का दौरा, राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

बाढ़ की संभावना को देखते हुए DM लखनऊ विशाख जी का बीकेटी क्षेत्र का दौरा, राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा
  • DM लखनऊ विशाख जी ने बख्शी का तालाब तहसील के बाढ़ संभावित गांवों का दौरा किया।
  • लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी में जल स्तर का निरीक्षण किया गया।
  • प्रभावित गांवों में नाव, गोताखोर, मोटर बोट और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
  • राशन वितरण, पशु चारे और मेडिकल कैंप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
  • संभावित बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी की गई।

लखनऊ : जिलाधिकारी (DM) लखनऊ विशाख जी ने आज बाढ़ की संभावना एवं बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी का दौरा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

ग्राम लासा में पहुंचकर जिलाधिकारी ने जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से सीधे संवाद किया। ग्राम वासियों एवं ग्राम सचिव ने बताया कि इस समय ग्राम के रिहायशी इलाकों में पानी नहीं है। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से जल स्तर की स्थिति पर जानकारी मांगी। अभियंता ने बताया कि फिलहाल अत्यधिक डिस्चार्ज की संभावना नहीं है, लेकिन शाम तक जल स्तर में वृद्धि हो सकती है।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार बख्शी का तालाब को निर्देशित किया कि प्रभावित सभी गांवों में नाव, नाव चालक और गोताखोरों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रात्रि के समय मार्ग प्रकाश के लिए लाइट, पेट्रोमेक्स आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को सुरक्षित निकालने के लिए मोटर बोट की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित करने को कहा गया।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने उचित दर राशन दुकान के कोटेदार से संवाद कर खाद्यान्न वितरण की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राशन वितरण में कोई कमी न हो और सभी जरूरतमंदों को समय पर खाद्य सामग्री मिले। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेश दिया गया कि प्रभावित ग्राम पंचायतों में राशन वितरण पूरी जिम्मेदारी से किया जाए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेश दिया गया कि प्रभावित गांवों में गौवंश के लिए चारा और भूसा उपलब्ध कराने हेतु कैंप लगाए जाएं। वहीं, MOIC को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में मेडिकल कैंप आयोजित कर आवश्यक दवाएं — विशेषकर एंटी स्नेक वेनम — की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, इन कैंपों में राजस्व कर्मियों, ग्राम पंचायत सचिवों और डॉक्टरों की शिफ्टवार राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी भी लगाई जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी का भी भ्रमण किया और जल स्तर की स्थिति का जायज़ा लिया। संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने तहसीलदार बीकेटी को निर्देशित किया कि प्रभावित ग्रामों में आज ही कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। इस कंट्रोल रूम का इंचार्ज कानूनगो को बनाया जाए और इसमें लेखपालों के साथ-साथ MOIC, वेटनरी डॉक्टर, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि की भी तैनाती सुनिश्चित की जाए।

इस दौरे के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी बीकेटी, तहसीलदार बीकेटी, खंड विकास अधिकारी बीकेटी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments