HomeDaily Newsलखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने की इमरजेंसी मॉक ड्रिल, नए साल के मद्देनजर...

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने की इमरजेंसी मॉक ड्रिल, नए साल के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर, लखनऊ आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशन में लखनऊ पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए डीसीपी साउथ आईपीएस निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में प्लासियो मॉल में इमरजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

हाल ही में हुई फायरिंग की घटना और आगामी नए साल की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में एसीपी गोसाईंगंज आईपीएस किरन यादव ने राजधानी की सड़कों पर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।

मॉक ड्रिल के दौरान पास के तीनों थानों की सेकंड मोबाइल, पीआरबी और पॉलीगॉन को कंट्रोल रूम से बुलाया गया। इस अभ्यास में थाना कैंट, गोसाईंगंज और गोमती नगर विस्तार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का यह कदम नए साल के दौरान शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments