HomeCrimeलखनऊ पुलिस: उत्तरी ज़ोन के पैकरामऊ में डकैती की घटना का खुलासा,...

लखनऊ पुलिस: उत्तरी ज़ोन के पैकरामऊ में डकैती की घटना का खुलासा, सरगना समेत 5 गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

  • ⁠डीसीपी उत्तरी लखनऊ की क्राइम टीम और गुडंबा थाने की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
  • डकैती की घटना को चोरी की धारा में लिखे जाने के कारण की एडीसीपी करेंगे जांच
  • ⁠डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने किया डकैती की घटना का खुलासा
लुटेरों के पास से पुलिस द्वारा बरामद लूट का माल व 2 तमंचे
  • ⁠बीते दिनों गुडंबा थानाक्षेत्र के पैकरामऊ गांव में हुई डकैती की घटना का खुलासा किया गया
  • ⁠पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे हुए जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एक कार समेत 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए
  • डकैतों ने 23/24 अप्रैल वाली रात में सरगना यूसुफ के नेतृत्व में ह्यूमन पिरामिड बनाकर 14 फिट की दीवाल को फांदकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम
  • ⁠गैंग के सरगना यूसुफ खान उर्फ आलम समेत कौशल कुमार सिंह, नुरुल, सैफ व हलीम को गिरफ्तार किया, भूपेंद्र मिश्रा अभी पहुंच से बाहर
  • ⁠डकैती की घटना की एफआईआर चोरी की धारा में लिखने पर डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने लिया संज्ञान, एडीसीपी नॉर्थ को सौंपी जांच
  • ⁠गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24 अप्रैल की रात में ग्राम पैकरामऊ में जयपुरिया स्कूल के पास एक घर में घुस कर देसी तमंचा लगाकर जेवरात लूटे गए थे
  • ⁠पुलिस के लिए सरदर्द बना गैंग का लीडर यूसुफ खान भी गिरफ्तार हुआ
  • ⁠गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्तरप्रदेश अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं कई अपराधिक मामले
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments