
- डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न करवाने को लेकर लगातार एक्शन मोड़ पर
- डीसीपी नॉर्थ ने अलीगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित किया
- बैठक में पहुंचे लोगों से डीसीपी ने आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ रहने की अपील की
- अलीगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई
- आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए आमजनमानस से सीधा संवाद के लिए लगातार थानों में आयोजित की जा रही है पीस कमेटी की बैठक
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावों व त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सभी ज़ोन की पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही व थानाक्षेत्रों के सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक भी करती है।

इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के नॉर्थ ज़ोन के डीसीपी अभिजीत आर.शंकर भी आगामी त्यौहारों व चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने को लेकर लगातार एक्शन मोड़ पर हैं। नॉर्थ ज़ोन के सभी थानाक्षेत्रों में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही नवनियुक्त डीसीपी की कार्यशैली के प्रमाण हैं। इनके बारे में अंदरखाने वाले लोग कहते हैं कि साहब बोलते बहुत कम हैं लेकिन ड्यूटी भी उतनी ही सख्त लेते हैं।

इसी कड़ी में तेजतर्रार डीसीपी ने अलीगंज थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित किया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के मद्देनजर आमजनमानस से आपसी सौहार्द बनाकर रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों से सीधा संवाद के लिए लगातार थानों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर की मौजूदगी में एसएचओ अलीगंज विनोद कुमार तिवारी, थाने के समस्त स्टाफ व थानाक्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।