
लखनऊ: मस्जिद अज़हर अली इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में आज रोज़ा अफ़्तार आयोजित किया गया।मस्जिद अज़हर अली के जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि हर साल की तरंह इस बार भी सामूहिक अफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के हज़ारों लोगों ने रोज़ा खोला।

बाद नमाज़ मग़रिब आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों एवं बच्चियों को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल जी द्वारा किट का वितरण किया गया, इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरपाल सिंह जग्गी, मुरलीधर आहूजा, समाजसेवी निघत खान, खालिद इस्लाम, अफाक व शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की।