
राजस्थान: सीकर में लक्ष्मणगढ़ के पास एक बस पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को सीकर के राजकीय कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी. इस दौरान यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. घटना के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी बस के फ्लाईओवर की दीवार से टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 यात्री घायल हो गए. सालासर से आ रही बस लक्ष्मणगढ़ में फ्लाईओवर के एक हिस्से से टकरा गई. बस तेज गति से चल रही थी और उसमें यात्री भरे हुए थे, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई. सीकर के पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कुछ घायलों को जयपुर रेफर कया गया है और अन्य का यहां एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है।
CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।