HomeDaily Newsराजभवन उत्तरप्रदेश: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक

राजभवन उत्तरप्रदेश: स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक

  • के0जी0एम0यू0, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने दी प्रभावी प्रस्तुति
  • डेंगू, मलेरिया से बचाव एवं स्वच्छता हेतु किया जागरूक

लखनऊ: 01 अक्टूबर, 2024: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत जारी कार्यक्रमों के क्रम में आज राजभवन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने डेंगू और मलेरिया से बचाव विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सफाई का संदेश दिया और यह भी बताया कि कैसे मच्छरों से बचाव किया जा सकता है। नाटक में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया के खतरों को दर्शाते हुए जागरूकता फैलाई गई। नाटक में विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने, पानी के ठहराव को रोकने और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने पर जोर दिया गया।

छात्र-छात्राओं ने यह भी स्पष्ट किया कि मच्छरों के काटने से किस प्रकार डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलती हैं और इनसे बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं। इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया, इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0जानी, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रतिभागी बच्चे व अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments