
- मनोरथ गौशाला 10,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली होगी और 10,000 गौवंशों की देखभाल की सुविधा से युक्त होगी।
- यहां पशुओं के इलाज और देखभाल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने और अधिकारियों को निर्देश देने के लिए निरीक्षण किया गया।
- निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, पार्षद, और इंजीनियरिंग टीम उपस्थित रही।
- महापौर ने अधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
लखनऊ, 19 नवंबर 2024: महापौर सुषमा खर्कवाल ने आज मनोरथ गौशाला में चल रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मनोरथ गौशाला को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जो 10,000 गौवंशों के देखभाल की क्षमता रखेगी।
नगर निगम द्वारा संचालित मनोरथ गौशाला में चल रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का आज महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और इंजीनियरिंग टीम से कार्य प्रगति की जानकारी ली और समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर ने बताया कि यह गौशाला करीब 10,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली होगी और इसमें 10,000 गौवंशों के लिए देखभाल की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। पशुओं के इलाज, देखभाल, और स्वच्छता के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इस गौशाला को ऐसा मॉडल बनाना है जो पूरे देश में उदाहरण बने।”
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि:
महापौर के साथ निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अधिशासी अभियंता संजय पांडे, सहायक अभियंता अवधेश सिंह, जेई, लेखपाल, और क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी सहित कई अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।
महापौर ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
इस निरीक्षण के दौरान पार्षद शैलेन्द्र वर्मा और मुकेश मोंटी भी उपस्थित रहे। सभी ने निर्माण कार्य की गति को तेज करने और गौशाला के निर्माण में कोई कमी न आने देने पर सहमति जताई।