ठगी के मामलों में यूपीएसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, अरबों की ठगी करने वालों को एसटीएफ ने दबोचा
एएसपी यूपीएसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता
अरबों रुपए की ठगी वाले गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार
विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से करते थे ठगी
मुख्य रूप से MAHADEV BOOK के माध्यम से करते थे ठगी
समिट बिल्डिंग के अपोजिट सनआई हॉस्पिटल के पास से हुई गिरफ्तारी
मूलतः देवरिया के गौरीबाज़ार थानाक्षेत्र के ग्राम- सौना लक्ष्मण निवासी अभय सिंह व इकौना थानाक्षेत्र के ग्राम- जगतमाझा निवासी संजीव सिंह गिरफ्तार किए गए
दोनों अभियुक्तों की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थानाक्षेत्र से हुई गिरफ्तारी