HomeDaily Newsमुख्य निर्वाचन अधिकारी: मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित, जानें...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी: मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित, जानें कहाँ-कहाँ आयोजित है यह कार्यक्रम और किन-किन कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगी रोक

truenewsup CEO
  • 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
  • पुनरीक्षण अवधि में 30 नवम्बर तथा 08 दिसम्बर, 2024 को विशेष अभियान तिथियां
  • पुनरीक्षण कार्य से जुड़े कार्मिकों के स्थानान्तरण पर रोक
truenewsup nirvachan  ayog

लखनऊ, 25 नवम्बर 2024: उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर प्रदेश के 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 86-गाजियाबाद, 71-खैर(अ0जा0), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी तथा 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 27 नवम्बर, 2024 को आलेख प्रकाशन किया जायेगा।

27 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2024 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गयी है। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में 30 नवम्बर तथा 08 दिसम्बर, 2024 को विशेष अभियान तिथियां हैं। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर तक किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य से संबंद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 27 नवम्बर, 2024 से 06 जनवरी, 2025 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगाई गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments