
- लश्कर-ए-जिहादी के नाम पर दी गई थी आतंकी हमले की झूठी धमकी
- अश्वनी कुमार नामक आरोपी मूल रूप से पटना का निवासी, पिछले 5 साल से कर रहा था ज्योतिष और वास्तु का काम
- पकड़ने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिया 25 हज़ार रुपये का इनाम
मुंबई/नोएडा: मुंबई पुलिस को दहलाने वाले एक झूठे आतंकी हमले की धमकी मामले का खुलासा गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बेहद त्वरित कार्रवाई करते हुए कर दिया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व और उनके सीधे निर्देशों पर चलाए गए इस ऑपरेशन में आरोपी अश्वनी कुमार को नोएडा सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से महज़ 4 से 5 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई पुलिस को बीती रात व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला था। संदेश में लिखा था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 पाकिस्तानी आतंकी मुंबई में घुसपैठ कर चुके हैं और 400 किलो RDX से मुंबई को उड़ाया जाएगा। यहां तक कि धमाके में एक करोड़ लोगों की मौत होने की बात कही गई थी। इस संदेश ने मुंबई पुलिस को अलर्ट पर ला दिया, खासकर उस समय जब शहर में गणेश विसर्जन का बड़ा आयोजन चल रहा था।
मुंबई के ज्वाइंट सीपी ने तत्काल गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से संपर्क साधा। मामला सामने आते ही लक्ष्मी सिंह ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया और ज्वाइंट सीपी (L/O) तथा SWAT टीम को ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और ठोस जानकारी के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अश्वनी कुमार मूल रूप से पटना (बिहार) का रहने वाला है। वह पिछले पांच साल से ज्योतिष और वास्तु का काम कर रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मानसिक तनाव और निजी कारणों से इस तरह का संदेश भेजा।
इस त्वरित सफलता पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम की सराहना करते हुए उन्हें 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ न सिर्फ देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैं बल्कि आम नागरिकों में भी दहशत फैलाती हैं। ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, इसलिए त्वरित कार्रवाई बेहद ज़रूरी होती है।