HomeDaily Newsमथुरा BSA को जान से मारने की धमकी: SSP को पत्र लिखकर...

मथुरा BSA को जान से मारने की धमकी: SSP को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार, टीचर की टिप्पणी- “निपटा देव… भाईसाहब” – मथुरा न्यूज़।

SSP शैलेश कुमार पांडे को BSA ने लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

मथुरा SSP को चिट्ठी लिखकर BSA ने जान का खतरा जताया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर चल रहे कमेंट केस में BSA सुनील दत्त ने SSP को लेटर देकर सस्पेंड चल रहे टीचर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने सस्पेंड टीचर से अपनी जान का खतरा बताया है। कार्रवाई क

.

उधर, सस्पेंड टीचर ने भी कहा है कि उन्हें BSA से जान का खतरा है। लेटर में BSA ने कहा है कि आलोक द्वारा फेसबुक और वॉट्सऐप पर शिक्षकों को भ्रमित करने के साथ ही विभाग और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। ऐसा लग रहा कि वे कर्मचारियों, जिला समन्वयकों और BEO के अंदर अपना भय कायम करना चाहते हैं। BSA की सोशल मीडिया पोस्ट पर एक टीचर प्रमोद वर्मा ने कमेंट किया- निपटा देव….. भाईसाहब।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments