HomeDaily Newsमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ की झुग्गी-बस्तियों में दीपोत्सव का सामान व...

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ की झुग्गी-बस्तियों में दीपोत्सव का सामान व मिठाइयां बांटी, गरीब परिवारों के बीच खुशियों का संचार

truenewsup
  • मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ में बालू अड्डे की झुग्गी-बस्तियों में दीपावली का सामान और मिठाईयां बांटी।
  • झुग्गी में रह रहे लगभग 80 गरीब परिवारों को दीपोत्सव की सामग्रियां देकर दीपावली मनाने की खुशी दी।
  • मंत्री ने कहा कि गरीबों के बीच जाकर दीपावली मनाने से संतुष्टि मिलती है।
  • झुग्गी-बस्ती के लोगों ने मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए अपनापन महसूस किया।
  • बच्चों ने मिठाई पाकर विशेष खुशी जताई, जिससे माहौल उत्सवपूर्ण हो गया।

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2024: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने लखनऊ स्थित बालू अड्डे चौराहे के पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लगभग 80 गरीब परिवारों को दीपोत्सव के सामान और मिठाइयों का वितरण किया। मंत्री द्वारा दीपावली का यह उपहार पाकर झुग्गी-बस्ती के लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिली।

श्री प्रजापति ने बताया कि दीपावली पर गरीब परिवारों को दीपक, बाती, तेल और मिठाईयां देकर उनकी खुशी में शामिल होने का प्रयास किया गया है ताकि वह भी समाज के अन्य लोगों की तरह दीपोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से उन्हें आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। प्रतिवर्ष 200-250 झुग्गी-बस्तियों में इसी तरह त्योहारों पर जरूरतमंदों को उपहार और मिठाईयां दी जाती हैं, ताकि गरीब परिवार भी उत्सवों में शामिल हो सकें।

इस अवसर पर झुग्गी-बस्ती के लोगों ने मंत्री जी का आभार प्रकट किया और बताया कि उनके बीच एक राज्यमंत्री के आने से उनमें अपनापन और सम्मान की भावना का अनुभव हुआ। बच्चों ने भी मिठाई पाकर खुशी जताई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments