HomeLucknowभाजपा में सम्मान पाने के लिए लगातार संघर्षरत हैं सोनू यादव

भाजपा में सम्मान पाने के लिए लगातार संघर्षरत हैं सोनू यादव

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के संघर्षशील कार्यकर्ता सोनू यादव विगत 20 वर्षों से पार्टी में अपना सक्रिय योगदान दे रहे है परन्तु, पार्टी ने अभी तक उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो वास्तविक हकदार हैं।

ग़ौरतलब है कि 30 जुलाई 2017 को अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, उनके दोनों डिप्टी सी.एम. केशव मौर्या, डा.दिनेश शर्मा सहित कैबिनेट के कई मंत्री व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सोनू यादव के नेहरू इंक्लेव के पास जुगौली स्थित घर में भोजन करने पहुंचे थे उसके बाद संगठन व यादव समाज में यह चर्चा होने लगी थी कि सोनू यादव का जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है। परन्तु आज से सात वर्ष बीत जाने के बाद सोनू जहां थे आज भी वहीं हैं।

इस संबंध में जब सोनू यादव से पूछा गया तो बड़े सहज भाव से सोनू यादव ने जबाब देते हुऐ कहाकि मेरा पूरा परिवार भाजपा के लिए संमर्पित रहा है मैने सरकार या संगठन से पद को लेकर कभी भी नाराजगी व्यक्त नहीं की। मेरा मानना है कि जब भी सरकार या संगठन को मेरी कहीं उपयोगिता या आवश्यकता महसूस होगी वह मेरे वारे में विचार अवश्य करेगें। हाँ, यह अवश्य है कि हमारे यादव समाज में जरूर यह चर्चा होती है कि भाजपा में जीवन खपाने के बाद भी तुम्हें क्या मिला साथ ही कई अन्य राजनीतिक दलों ने इसे इश्यू बनाने के उद्देश्य से कई प्रलोभन देने का प्रयास भी किया परंतु उन सबको निराश होना पड़ा क्योंकि हमनें अपना पूरा जीवन भाजपा को समर्पित कर रखा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments