HomeCrimeबांदा: कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, कांग्रेस व...

बांदा: कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, कांग्रेस व अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है और इसके बाद बांदा, मऊ, गाज़ीपुर जिलों में धारा 144 लगा दी गयी है। आपको बता दें कि बांदा जेल में बेहोश होने के बाद मुख्तार अंसारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद नौ डॉक्टरों की टीम लगातार मुख्तार की सेहत पर नजर बनाए हुई थी लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

तो वहीं मुख़्तार के परिजनों ने मौत का कारण जहर देना बताया है। हालत गंभीर होने के बाद उसे पहले आईसीयू में फिर सीसीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद मऊ और गाज़ीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि जेल में बेहोश होने के बाद मुख्तार अंसारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौ डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी सेहत पर नजर बनाए हुई थी लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बता दें कि मुख्तार अंसारी को रात करीब नौ बजे दिल का दौरा पड़ा था और वो बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे आनन-फानन में तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ये खबर आने के बाद मुख्तार का परिवार गाजीपुर से बांदा के लिए निकल गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांदा जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी मुख्तार अंसारी का डेथ सर्टिफिकेट

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह ने कहा की कि मुख्तार अंसारी से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसे स्टूल सिस्टम की परेशानी रही थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उसे 14 घंटे तक आईसीयू में रखकर इलाज किया गया था। बता दें कि मुख्तार ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी ने किया Tweet

मुख्तार अंसारी की मौत पर एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दुख़ व्यक्त किया है तो वहीं आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए सीटिंग जज से मामले की जांच करवाने की मांग की है।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर

तो वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरीके से आरोपी मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हुई है वो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और हाई कोर्ट के जज की सुपरविजन में यह जांच होनी चाहिए।”

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख़्तार के पारिवारिक सदस्य भी बांदा पहुँच रहे हैं। जिसके बाद वीडियो कैमरे के सामने पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद मुख़्तार की बाड़ी को परिवार को सौंपी जाएगी और परिवार के लोग अंतिम संस्कार करेंगे।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर स्थित घर में बढ़ रही भीड़, मौजूद भीड़ जिन्दाबाद के लगा रही नारे

मुख्तार अंसारी के घर के बाहर भीड़ बढ़ती जा रही है। मुख्तार के लिए नौजवानों की भीड़ जिंदाबाद के नारे बुलंद कर रही है। ये वीडियो गाजीपुर फाटक का है। इस शहर में फाटक का मतलब हर कोई जानता है। फाटक, मुख्तार अंसारी और उनके परिवार वालों का घर है। फाटक इसलिए कहा जाता है क्योंकि एंट्री पर बहुत बड़ा दरवाजा है जिसे फाटक कहते हैं।

गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी का घर

तो वहीं घर में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए मुख्तार अंसारी के भतीजे सपा विधायक ने चिंता जताते हुए लोगों से अपील की है। पुलिस के एक बड़े अफसर भी उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। विधायक ने माइक से अपील जारी की और कहा कि अगर आप हमारे अपने समर्थक हैं तो प्लीज वापस घर लौट जाएं।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments