HomeCrimeबदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली में किया आत्मसमर्पण

बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली में किया आत्मसमर्पण

  • बरेली से इस वक़्त की बदायू हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर
  • देश को हिला देने वाली 2 मासूमों के जघन्य हत्याकांड से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण अपडेट
  • बदायूँ में 2 बच्चो की हत्या में शामिल मृतक साजिद का भाई जावेद देर रात बरेली से गिरफ्तार
  • साजिद को पुलिस ने इनकाउंटर में कर दिया ढेर
  • घटना के बाद मोबाईल बन्द कर दिल्ली भाग गया था जावेद
  • देर रात बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र की सेटेलाईट चौकी में पुलिस के सामने खुद को किया सरेंडर
  • बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूँ पुलिस के हवाले किया
  • जावेद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
  • दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की खबर आ रही सामने
बदायूं हत्याकांड का दूसरा नामजद आरोपी जावेद

बदायूं: जनपद में हुए मासूमों के दोहरे हत्याकांड केस के दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है, वह हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था, जावेद को देर रात बरेली से पकड़ा गया है, जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद ही जावेद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था, पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है। अब बदायूं पुलिस उससे पूछताछ करेगी, जावेद दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन सोशल मीडिया में उसका ऑटो में बैठे हुए जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके मुताबिक लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

हालाकि बताया भी यही जा रहा है कि जावेद को देर रात बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. इस दौरान लोगों ने जावेद का वीडियो बना लिया, और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो ऑटो पर सवार दिखाई दे रहा है व लोगों ने उसे घेर रखा है और उसमें लोगों को तमाम सवाल-जवाब करते देखा जा सकता है।

घटना की जानकारी देते एसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी

एसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने जावेद की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ऑफिशियल जानकारी देते हुए कि बदायूं पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी कार्यवाही को मद्देनजर रखते हुए बदायूं में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, उसने बरेली जनपद के बारादरी थानाक्षेत्र की सेटेलाइट चौकी में आत्मसमर्पण किया है। उसके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments