पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्किल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई. इसका केंद्र मुल्तान से 126 किलोमीटर वेस्ट में 55 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
पंजाब प्रांत के सभी जिलों में आया भूकंप
रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (PDMA) ने बताया कि पंजाब प्रांत के सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. भूकंप के झटकों के बाद पूरे पंजाब में प्रशासनिक टीमें इमारतों के नुकसान की जांच कर रही है. पीडीएमए के महानिदेशक ने बताया कि भूकंप के बाद सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24/7 अलर्ट पर हैं.
इस महीने पंजाब प्रांत में दूसरी बार भूकंप
पीडीएमए प्रवक्ता के अनुसार इस महीने पंजाब में यह दूसरा भूकंप है. इससे पहले 4 सितंबर को इन क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब पंजाब, इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई शहरों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए.
पाकिस्तान भूकंप के लिए दुनिया के सबसे सक्रिय देशों में से एक है. पाकिस्तान में कई बड़े फॉल्ट स्थित हैं, जिसके चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान गिलगिट-बाल्टिस्तान जैसे प्रांत यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इस मानसून बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. पूर्वी पंजाब प्रांत में आई बाढ़ से करीब 97 लोगों की मौत हो गई और 44 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए. PDMA के अनुसार, रावी, सतलुज और चिनाब नदियों का जल स्तर बढ़ने से पूरे प्रांत में 4,500 से ज्यादा गांवों को नुकसान पहुंचा. इस साल 26 जून को शुरू हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में करीब 900 लोगों की मौत हो गई है और 1182 लोग घायल हुए हैं.