HomeDaily Newsनेपाल की नई सरकार बनी: सुशीला कार्की की टीम में इन मंत्रियों...

नेपाल की नई सरकार बनी: सुशीला कार्की की टीम में इन मंत्रियों को मिली जगह

नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन तेजी से आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रपति भवन शीतल निवास के सूत्रों के अनुसार, चार अहम मंत्रालयों के नाम तय हो गए हैं. ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री, रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्री, कुलमान घीसिंग को ऊर्जा मंत्री और बालानंद शर्मा को रक्षा मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है. बाकी पदों पर चर्चा बाद में होगी.

सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह आज को हो सकता है. इसके साथ ही नेपाल की लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, पूर्व क्रिकेट कप्तान पारस खड़का को युवा एवं खेलकूद मंत्री और उद्योगपति असीम मान सिंह बस्नेत को फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात मंत्री बनाए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनसे पहले पीएम केपी शर्मा ओली को भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने GEN-Z प्रदर्शनकारियों की मांग मानते हुए संसद भंग कर दी और मार्च 2026 तक चुनाव कराने का ऐलान किया.

अनुभवी चेहरों को मिली अहम जिम्मेदारी

सुशीला कार्की ने कैबिनेट में ऐसे चेहरों को जगह दी है, जिनकी छवि साफ-सुथरी और विशेषज्ञता से भरी है.

    • ओमप्रकाश अर्याल (गृह मंत्री): सुप्रीम कोर्ट के वकील, भ्रष्टाचार और नागरिक अधिकारों पर 50 से ज्यादा याचिकाएं दायर कीं.
    • रामेश्वर खनाल (वित्त मंत्री): पूर्व वित्त सचिव, आर्थिक सुधार और विदेशी निवेश के पैरोकार.
    • कुलमान घीसिंग (ऊर्जा मंत्री): लोडशेडिंग खत्म करने वाले NEA के पूर्व प्रमुख, भारत-नेपाल बिजली समझौते के सूत्रधार.
    • बालानंद शर्मा (रक्षा मंत्री): रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल, माओवादी लड़ाकों के सेना में समायोजन में अहम भूमिका.
    • पारस खड़का (खेलकूद मंत्री): क्रिकेटर, युवाओं के प्रिय, Gen-Z आंदोलन की झलक.
    • असीम मान सिंह बस्नेत (इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री): टेक उद्यमी, Pathao ऐप के संस्थापक, नेपाल के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की क्षमता.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments