HomeFeature Storyनागा चैतन्य की शादी से पहले छोटे भाई अखिल ने की सगाई,...

नागा चैतन्य की शादी से पहले छोटे भाई अखिल ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनकी मंगेतर ?

सुपरस्टार नागार्जुन का परिवार इन दिनों काफी चर्चा में है। पिछले दिनों ही नागार्जुन ने बड़े बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला संग सगाई का ऐलान किया था और अब उनके छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी के भी सगाई कर ली है। नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर अखिल की जैनब रावदजी संग सगाई की घोषणा की। नागार्जुन ने बेहद गर्मजोशी के साथ परिवार में जैनब का स्वागत किया और कपल के खुशहाल जीवन, खुशी और आशीर्वाद की कामना की। अखिल और जैनब ने अक्किनेनी परिवार की मौजूदगी में एक इंटिमेट सेरेमनी में सगाई की, जिसकी तस्वीरें अब चर्चा में हैं। अखिल और जैनब की सगाई में करीबी परिवार के सदस्य मौजूद थे।

नागार्जुन ने किया अखिल की सगाई का ऐलान

पोस्ट शेयर करते हुए नागार्जुन ने कैप्शन में लिखा- ‘हम अपने बेटे की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं। अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी को बधाई हो। जैनब का अपने परिवार में स्वागत करते हुए हमें इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती थी। कृपया युवा जोड़े को बधाई देने के लिए हमसे जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरे जीवन की शुभकामनाएं दें।’

शुरू हुए जैनब रावदजी के चर्चे

नागार्जुन ने खुद सोशल मीडिया पर छोटे बेटे की सगाई का ऐलान किया है, जिसके बाद से अखिल अक्किनेनी और उनकी होने वाली दुल्हनिया जैनब के चर्चे शुरू हो गए हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि जैनब कौन हैं और क्या करती हैं। तो चलिए आपको अक्किनेनी परिवार की होने वाली नई सदस्य यानी जैनब रावदजी के बारे में बताते हैं।

कौन हैं जैनब रावदजी?

जैनब रावदजी जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं। वह कथित तौर पर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने में जुटी हैं। वहीं जैनब के भाई जैन रवदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। जैनब रवदजी ने अपना जीवन भारत, दुबई और लंदन के बीच बिताया है। मूल रूप से हैदराबाद से नाता रखने वाली जैनब इन दिनों मुंबई में रह रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments