पिछले कुछ दिनों से सुनीता आहूजा और बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के तलाक की अफवाहें चल रही थीं। लेकिन गणेश चतुर्थी पर दोनों ने साथ में पूजा करके और मिठाई बांटकर इन खबरों पर विराम लगा दिया। सुनीता ने खुद बयान देकर साफ किया कि उनके और गोविंदा की तलाक की खबरें झूठी हैं।
सुनीता आहूजा ने कहा- “आज हम दोनों इतने करीब थे। अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक नहीं होते। कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान हों या शैतान।”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे फिल्म थी ‘मेरा पति सिर्फ मेरा’, वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और किसी का नहीं। जब तक हम मुंह नहीं खोलते, तब तक आप लोग कोई भी बातें न मानें।”
इससे पहले गोविंदा ने भी कहा था कि वे हमेशा साथ रहने की दुआ करते हैं और परिवार के सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।