
- जनहित में अनोखी पहल : सरोजनीनगर विधायक कार्यालय व बिजली विभाग का संयुक्त शिविर, शिकायतों का त्वरित निवारण
- शासन और सेवा का संगम : सरोजनीनगर विधायक कार्यालय में बिजली विभाग का शिविर, बिजली विभाग ने सुनी हर शिकायत
- बिजली विभाग के संवाद शिविर में एसई से लेकर जेई तक हर अधिकारी रहा मौजूद, 126 जनसमस्यों के समाधान का हुआ प्रयास
- जहाँ थी शिकायतें, वहाँ पहुँचा समाधान : सरोजनीनगर में राजेश्वर सिंह का ऐतिहासिक विद्युत संवाद शिविर

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह हमेशा मानते हैं कि जनप्रतिनिधित्व का अर्थ हर नागरिक की तकलीफ़ को अपनी ज़िम्मेदारी मानना है। इसी सोच के तहत सोमवार को आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर एक मेगा शिविर ‘विद्युत संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

इस शिविर में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुँचे और अपनी वर्षों पुरानी बिजली से जुड़ी परेशानियों को खुलकर साझा किया। कुल 126 व्यक्तिगत शिकायतें सामने आईं, साथ ही किसानों ने अपने फीडरों को 24 घंटे चलाने की गुहार लगाई, नीलमथा के लोगों ने बांस-बल्लियों से निजात दिलाने की मांग की, वहीं सपेरा बस्ती के लोग गलत बिलों की समस्या लेकर पहुँचे। जनता की आवाज़ को सुनते ही विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बिजली बिलों से जुड़ी दिक़्क़तें एक सप्ताह में और अन्य समस्याएँ अधिकतम एक माह में दूर की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा : बीते तीन सालों में 154 करोड़ रुपये की लागत से 865 विद्युत परियोजनाएँ पूरी कराई गईं। 46 करोड़ से 4 नए उपकेंद्र बने, 3 की क्षमता बढ़ाई गई और 180 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए ताकि सरोजनीनगर के किसी भी घर में अंधेरा न रहे और किसी भी परिवार को वोल्टेज की समस्या से जूझना न पड़े।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास परिसर और शारदा नगर विस्तार में 10 करोड़ रुपये से नया उपकेंद्र बना है, जैतीखेड़ा में 9.12 करोड़ से पावर हाउस और 3 फीडर तैयार हुए, जिससे अयोध्यापुरी, स्पर्श पैराडाइज़, सुहावा और आसपास की बस्तियों की जिंदगी आसान हुई। डिफेंस कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ की लागत से विशेष उपकेंद्र बनाया गया है ताकि उद्योगों और युवाओं के रोजगार पर कभी बिजली संकट न छाए।

डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि, “आज प्रदेश की बिजली मांग 31,486 MW पीक लोड तक पहुँची और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में इसे पूरा करना संभव हुआ। यह केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों घरों में जलते दीपक की गवाही है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक परिवारों को बिजली कनेक्शन देकर एक नई रोशनी का युग शुरू किया गया।”
विधायक ने आभार जताते हुए कहा कि बिजली, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग दिन-रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं और इस मेगा शिविर में विभागीय सहयोग के लिए पूरी सरोजनीनगर की जनता की ओर से धन्यवाद। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नानक चंद लखमानी, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, रमा शंकर त्रिपाठी, संजय सिंह चौहान, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह, लवकुश रावत, आशू शुक्ला, सुभाष पासी, के.एन. सिंह, रीना उपाध्याय, राजेंद्र यादव, सुहागवती चौरसिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।