HomeDaily News"डेस्टिनेशन वेडिंग: शाही माहौल में शादी का शानदार विकल्प—जानें, जैसलमेर का ‘डेज़र्ट...

“डेस्टिनेशन वेडिंग: शाही माहौल में शादी का शानदार विकल्प—जानें, जैसलमेर का ‘डेज़र्ट पैलेस’ आखिर क्यों है इतना खास?”

रेगिस्तान के बीचों-बीच बसा जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट एंड कैंप सुंदरता, ऐशो-आराम और परंपरा का बेजोड़ नमूना है। राजस्थान की पुरानी विरासत को ध्यान में रखकर यहां पर यह शानदार रिसॉर्ट बनाया गया। जोकि उन कपल को काफी ज्यादा पसंद आता है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। राजस्थानी बनावट आधुनिक सुविधाओं से लैस यह जगह एक यादगार एक्सपीरियंस देती है। अगर आप भी ड्रीम वेडिंग करना चाहते हैं, तो यह वेन्यू आपके बहुत काम आ सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट की बुकिंग, खर्च और बेस्ट वेन्यू आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

मिलेगा ज्यादा स्पेस

बता दें कि इस रिसॉर्ट के बड़े आंगन, खूबसूरत बगीचे, शांत माहौल, सुनहरी रेत के टीले और तारों भरी रात इस जगह को एकदम परफेक्ट बनाते हैं। यह सिर्फ एक वेडिंग वेन्यू नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जोकि राजस्थान की शान को भी दिखाने का काम करता है। यहां पर शादी करना मेहमानों को हमेशा याद रहने वाली यादें देता है।

सलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट में कई ऐसी जगहें हैं, जिनका इस्तेमाल शादी के अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।

बैंक्वेट हॉल

सुंदर इनडोर बैंक्वेट हॉल रस्मों या छोटे रिसेप्शन के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है। इसमें 300 मेहमान आ सकते हैं।

लॉन और आंगन

हरे-भरे गार्डन कॉकटेल पार्टी या मेहंदी के लिए बेहतरीन है। इसमें करीब 500 मेहमान आ सकते हैं।

पूलसाइड एरिया

बता दें कि पूल के किनारे का एरिया संगीत या अन्य प्री वेडिंग इवेंट्स के लिए रोमांटिक माहौल देता है। इस एरिया में 200 मेहमान आराम से आ सकते हैं।

डेजर्ट कैंप

रेत के टीलों के बीच बना यह कैंप आपको पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति का अनुभव देता है। यहां पर करीब 150 मेहमान आ सकते हैं।

इस रिसॉर्ट में 102 शानदार कमरे और सुइट्स हैं। आपको हर कमरे में राजस्थानी संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं से लैस डिजाइन देखने को मिलेगा। जिससे कि मेहमानों को शाही महसूस हो सके।

आपको यहां पर 5,000 से 8,000 पर नाइट पे करना होता है। लेकिन वेडिंग सीजन के हिसाब से यह पैसे चेंज हो सकते हैं। 150 मेहमानों वाली दो दिन की शादी के लिए करीब 15 से 25 लाख तक खर्च हो सकता है।

वहीं रिसॉर्ट की अपनी कैटरिंग टीम है, जो हर तरह की लजीज और बेहतरीन खाना तैयार करती है। खाने के मेनू में भारतीय, राजस्थानी और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन शामिल होते हैं।

शादी की योजना और सजावट के लिए यह रिसॉर्ट पूरी सुविधा देता है। जो कपल की पसंद से हो। फंक्शन के पैमाने के आधार पर 5 लाख से 15 लाख तक खर्च आ सकता है। इसमें राजस्थानी लोक प्रदर्शन, डीजे और लाइव म्यूजिक शामिल है। इसका खर्च 3 से 8 लाख के बीच हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments