HomeDaily Newsडिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रहे डॉ.राजेश्वर सिंह: रेड रोज पब्लिक स्कूल...

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रहे डॉ.राजेश्वर सिंह: रेड रोज पब्लिक स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए प्रदान किये 10 कंप्यूटर

truenewsup
  • रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंच डॉ.राजेश्वर सिंह ने किया छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन, कहा- स्मार्ट सिटी, ग्रीन एनर्जी, प्रदूषण रहित युग के लिए आगे आयें युवा
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- युवाओं के मार्गदर्शन में पहाड़ों को हिलाने और विश्व को बदलने की शक्ति है
  • उन्होंने कहा- अगले 6 साल में बदल जायेगा 80% नौकरियों का स्वरुप, मानव मष्तिष्क से अधिक होगी एआई की क्षमता, खुद को अपग्रेड करें युवा
  • साथ ही उन्होंने कहा- अधिक से अधिक वृक्षारोपण, सोलर एवं ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन से ही सतत विकास और सुरक्षित भविष्य संभव

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को विष्णुलोक कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखी, छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और विद्यालय में सीएसआर फण्ड के माध्यम से 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लैब की स्थापना हेतु आश्वस्त किया। विद्यालय के बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए डॉ.राजेश्वर सिंह ने कहा कि इन बच्चों के चेहरे की चमक देखकर भविष्य के भारत की तस्वीर नजर आती है जो जीवंत है, दृढ़ और विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। भारत एक युवा देश है भारत में 35 करोड़ युवा 15 से 24 वर्ष की आयु के बीच हैं। युवाओं की ऊर्जा बेजोड़ है, इन युवाओं को अच्छा मार्गदर्शन दिया जाए तो इसमें पहाड़ों को भी हिलाने की शक्ति है, विश्व को बदलने की शक्ति है।

सरोजनीनगर विधायक ने कहा एक विचार और एक आविष्कार द्वारा विश्व को बदला जा सकता है, डॉ. सिंह ने उदाहरण देते हुए समझाया कि एडिसन प्रकाश बल्ब का आविष्कार करने, रात को दिन में बदलने से पहले 1,000 से अधिक बार असफल हुए। गुटेनबर्ग ने वर्ष 1440 में प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार कर ज्ञान सुलभ किया, आज 187 करोड़ पाठकों के लिए प्रति दिन 3600 पृष्ठ प्रकाशित होते हैं। विधायक ने शिक्षाओं के योगदान की बात करते हुए कहा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, जो अपने छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित कर देते हैं।

विधायक ने युवाओं से कहा- आपको भारत पर गर्व होना चाहिए क्योकि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, भारत विश्व के 50 से अधिक देशों को खाद्यान की आपूर्ति करता है। भारत में निर्मित ब्रह्मोस सबसे तेज़ सुपरसोनिक मिसाइल है, भारत 7 लाख करोड़ के साथ सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने वाला राष्ट्र है, भारत का स्वर्ण भंडार अपने शीर्ष पर है, शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने कहा नीट परीक्षा में 1.2 लाख सीटों के लिए 20 लाख प्रतिभागी, जेईई की 16 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख प्रतिभागी, यूपीएससी के 1 हजार स्थानों के लिए 10 लाख प्रतिभागी आवेदन करते हैं। युवा पीढ़ी को स्वयं पर विश्वास रखना सीखना चाहिए। युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिर रहना चाहिए।

छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. सिंह ने कहा अगले 6 साल में आज के समय की करीब 80% नौकरियों का स्वरूप बदल जाएगा, इस लिए युवाओं को अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने की जरुरत है। आने वाले समय में मशीन इंटेलिजेंस मशीनों की क्षमता मानव मष्तिष्क से अधिक होगी, युवाओं को ऐसी मशीनों को कण्ट्रोल करने के लिए तैयार होना है। स्वतंत्रता के समय देश में 500 कॉलेज और 50 विश्वविद्यालय थे, आज 45,000 से अधिक कॉलेज और 1,500 विश्वविद्यालय और 4.5 करोड़ यूनिवर्सिटी छात्रों के साथ विश्व स्तर पर भारत में दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा नेटवर्क है। इसके लिए शिक्षक, अभिभावक और छात्र – छात्राएं बधाई के पात्र हैं। युवाओं को भविष्य के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार होना है, भविष्य के भारत के निर्माण के लिए आना है, स्मार्ट सिटी, ड्राइवरलेस कार, ग्रीन एनर्जी और प्रदूषण रहित युग का निर्माण करना है। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रबंधक आर.सी. मिश्रा, प्रबंध निदेशक पी. के. मिश्रा, अध्यक्ष स्मिता मिश्रा, अनुपमा शुक्ला एवं निगम पार्षद राम नरेश रावत मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments