HomeDaily Newsट्रंप ने जेलेंस्की से बातचीत में कहा - “रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म...

ट्रंप ने जेलेंस्की से बातचीत में कहा – “रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म हो सकता है”; भारत-पाकिस्तान पर भी हुई चर्चा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की. इस बैठक में यूरोपीय देशों के कई नेता मौजूद रहे. यह अहम बैठक ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद बुलाई थी. इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर कराने की क्रेडिट लेने की अपनी बात दोहराई. ट्रंप पहले भी कई मौकों पर यह दावा कर चुके हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग उनके हस्तक्षेप से ही रुकी थी.

खुद की तारीफ करते हुए ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान का नाम
ट्रंप ने कहा, ”मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा. यह सबसे आसान नहीं है. यह एक कठिन युद्ध है… भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं. आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें. रवांडा और कांगो – यह 31 सालों से चल रहा है. हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया… मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे.”

ट्रंप बोले खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है. यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है. हम इसे खत्म करवाएंगे.”

लंबे समय तक शांति की गारंटी
ट्रंप ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सबके साथ काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह लंबे समय तक बनी रहे. हम दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे. हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कारगर हो, मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं, तो यह कारगर होगी. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments