HomeFeature Storyजब ‘दस्तक’ के सेट पर भड़क गई थीं एक्ट्रेस, डायरेक्टर को देनी...

जब ‘दस्तक’ के सेट पर भड़क गई थीं एक्ट्रेस, डायरेक्टर को देनी पड़ी थी सख्त चेतावनी।

सुष्मिता सेन का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन 26 साल पहले उन्होंने वो उपलब्धि हासिल की थी जो किसी का सपना हुआ करता था। सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनी थीं। 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के कुछ समय बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स में तीन साल तक अपने परिवार संग समय बताया था। उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया था, लेकिन आज वह हिंदी सिनेमा ती मशहूर एक्ट्रेस में से एक है।

महेश भट्ट के ऑफर को कर दिया था माना

एक समय ऐसा था जब वह दिल्ली में अपने माता-पिता से मिलने गई हुई थी, तभी फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। एक्ट्रेस ने फोन पर उनसे कहा, ‘अगर आप ने मुझे किसी रोल के कॉल किया है तो मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं झूठ नहीं बोल सकती।’ फिर भी महेश भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि वे साथ में सिर्फ कॉफी पीना चाहते हैं। वे मिले और उन्होंने उसने बहुत कुछ कहा, ‘आपको अभिनय करने की जरूरत नहीं है। आपको खुद का किरदार निभाना होगा, वह सुष्मिता सेन है। साथ ही, मैंने कब कहा कि आप एक अच्छी अभिनेत्री हैं, मैं एक बहुत अच्छा निर्देशक हूं।’ उनके दिमाग में जो फिल्म थी, वह मिस यूनिवर्स के जर्नी पर बेस्ड थी और ‘दस्तक’ (1996) बनाई। दरअसल, फिल्मी परिवार से ताल्लुक न होने और एक्टिंग न आने की वजह से मिस यूनिवर्स को जब ये फिल्म ऑफर की गई थी तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

डायरेक्टर ने लगाई थी एक्ट्रेस की फटकार

‘दस्तक’ सेशेल्स, स्विट्जरलैंड में शूट की गई एक बड़े बजट की फिल्म थी। यह एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसमें सुष्मिता सेन ने एक्टिंग करने का प्लान किया था। बिना किसी तैयारी के उन्हें तुरंत फिल्म के मुहूर्त के लिए बुलाया गया। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी वैनिटी वैन से बाहर आई और मुझ से मिलने के लिए कई मीडियाकर्मी लाइन में खड़े थे।’ तब भट्ट साहब ने कहा, ‘उन्हें देखने दो। आखिरकार यह मिस यूनिवर्स का मुहूर्त है।’ इससे पहले कि मैं अपना शॉट देती, उन्होंने मेरा पूरा सीन बदल दिया। इस फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन वह फूट-फूट कर रो पड़ी थीं। वह एक ही शॉट के बार-बार रीटेक लेने के बावजूद ठीक शॉट नहीं दे पा रही थीं, जिस वजह से उन्हें डायरेक्टर के गुस्से का सामना करना पड़ा था। महेश भट्ट उनको सीन के लिए असल में गुस्सा दिलाना चाहते थे ताकि वह अच्छा शॉट दे सकें और ऐसा ही हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments