HomeDaily Newsजनता के लिए उपलब्धता, संवाद और जन समस्याओं का समाधान सर्वोपरि-डॉ.राजेश्वर सिंह

जनता के लिए उपलब्धता, संवाद और जन समस्याओं का समाधान सर्वोपरि-डॉ.राजेश्वर सिंह

  • चंद्रावल में लगा 72वाँ आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर
  • बेटियों के सशक्तिकरण की अभिनव पहल: सरोजनीनगर में स्थापित हुआ 11 वाँ गर्ल्स यूथ क्लब
  • सरोजनीनगर: विधायक राजेश्वर सिंह ने बेटियों को उपलब्ध कराए खेल के संसाधन
  • चंद्रावल पहुंची विधायक राजेश्वर की टीम, सुनीं जनसमस्याएं

लखनऊ: सहज संवाद से जन समस्याओं के त्वरित समाधान का उत्कृष्ट माध्यम है सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर। रविवार को ग्राम पंचायत चंद्रावल में 72 वां आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। आज ग्रामसभा चंद्रावल में आयोजित आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और विकास संबंधित सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों से प्राप्त आवास, पेंशन सड़क व नाली आदि की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारित कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया एवं विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। सरोजनीनगर परिवार के लिए संवाद, उपलब्धता व समस्याओं के समाधान हेतु 73वें आपका विधायक आपके द्वार जनसुवाई शिविर का आयोजन अगले रविवार को ग्रामसभा साहिजनपुर में किया जायेगा।

स्थापित किए गए गर्ल्स यूथ क्लब

रविवार को विधायक राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा ग्राम पंचायत परवर पश्चिम और परवर पूरब में गर्ल्स यूथ क्लबों की स्थापना कर स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई गई। विधायक का लक्ष्य बेटियों को गर्ल्स यूथ क्लबों के माध्यम से संगठित कर हर संसाधन उपलब्ध कराना है, अबतक सरोजनीनगर में 11 गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित हो चुके हैं, जिनमें माध्यम से 350 से अधिक बेटियों को सशक्त बनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments