HomeCrimeखबर का असर: पान मसाले की दुकान में विदेशी मदिरा बेचने वाली...

खबर का असर: पान मसाले की दुकान में विदेशी मदिरा बेचने वाली महिला गिरफ्तार, माफिया अभी भी जद से बाहर

  • स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से नाका थाने से चंद कदमों की दूरी में शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार
  • खबर वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने लिया मामले का संज्ञान
  • विदेशी मदिरा बेचने वाली महिला को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रंगे हाथों पकड़ा गया

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना इस समय पूरे देश में लगी हुई है और पहले चरण का मतदान भी शुक्रवार 19 अप्रैल को हो गया है। उत्तरप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में सकुशल मतदान सम्पन्न होने का प्रेस नोट भी निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। ऐसे में हमारी अपनी भी जिम्मेदारी है कि अगर हमारे आसपास किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि होती है तो उसकी जानकारी सम्बन्धित जिम्मेदारों को देकर उस अनैतिक कृत्य को बन्द करवाने में समाज के प्रति समर्पित हों। शुक्रवार को नाका थानाक्षेत्र में पान मसाले की एक दुकान में अवैध शराब बेचने का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद मामले को tweet किया गया और Tweet के बाद सम्बन्धित जिम्मेदार अपनी कुंभकर्णी नींद से जागे भी और त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात चारबाग क्षेत्र में सघन चेकिंग भी हुई और खासतौर से मूलतः लखीमपुर निवासी उस महिला को भी पकड़ा जो ऐशबाग में रहती है और नाका थानाक्षेत्र में अपनी पान मसाले की दुकान की आड़ में विदेशी मदिरा और बीयर जैसी मादक पदार्थों को रातभर बेचती थी। महिला के खिलाफ सम्बन्धित थाने में अभियोग पंजीकृत करते हुए जिम्मेदारों ने गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध निरोधक सेक्टर-7 व सेक्टर-8 लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा विजय कुमार शुक्ल आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में मयस्टॉफ थाना-हुसैनगंज व थाना-नाका अंतर्गत चारबाग़ क्षेत्र में संदिग्ध परचून दुकानों, ठेलों एवं स्टेशन से लगे अन्य संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।

आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की छापेमारी में सेंट्रल ज़ोन के नाका थानाक्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाली लखीमपुर निवासी महिला को “अवैध विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग ब्रांड के पाँच अद्धे और ऑफ़िसर्स च्वाइस ब्रांड” के एक पौवा के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि अवैध शराब बेचने वाली महिला तो गिरफ्तार की गई लेकिन यह शराब आई कहां से इस प्रकरण की भी गहनता से जांच होनी चाहिए।

कौन है ऐसा माफिया जो शरेआम महिला से शराब बेचवा रहा था ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments